
GAC-Fiat Chrysler दिवालिया घोषित
करीब 15 साल पहले एक बड़े सपने के साथ शुरू किया गया प्रोजेक्ट का अब आधिकारिक अंत हो गया है. चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की अदालत ने GAC-Fiat Chrysler जॉइंट वेंचर को दिवालिया घोषित कर दिया है. इससे Stellantis की इस यूनिट के जरिए चीन में मौजूदगी अब पूरी तरह खत्म हो गई है.
2011 में शुरू हुआ था जॉइंट वेंचर
ये जॉइंट वेंचर 2011 में Fiat Chrysler Automobiles (FCA) के सीईओ सर्जियो मार्चियोनी के नेतृत्व में शुरू हुआ था. इसका मोटिव दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट यानी चीन में GAC ग्रुप के साथ मिलकर पैर जमाना था. उस समय प्लान बहुत अच्छा था. लगभग 17 अरब युआन (करीब 2.3 अरब यूरो) का निवेश था. ग्वांगझू और चांग्शा में दो बड़े प्लांट थे. सालाना 3 लाख वाहन सेल होते थे. वहीं लोकल कस्टमर्स के पंसद Jeep Renegade, Compass, Cherokee, Fiat Viaggio और Ottimo थे.
2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी
2017 में बिक्री ने चरम सीमा को छुआ, जब 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी. लेकिन इसके बाद गिरावट इतनी तेज रही कि कंपनी जल्द ही परेशानी में फंस गई. चीन का ऑटो मार्केट नई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जबकि GAC-FCA थर्मल (पेट्रोल-डीजल) मॉडलों पर टिका रहा, जो अब चीनी कस्टमर्स को आकर्षित नहीं कर पा रहे थे.
जॉइंट वेंचर हुआ दिवालिया
2022 में कंपनी ने फिर से इसमें बदलाव करने का प्रोसेस शुरू किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पांच बार पब्लिक ऑक्शन किया गया पर न तो प्लांट बिके और न ही दूसरी प्रॉपर्टी. इसके बाद कंपनी पर 8.1 अरब युआन (लगभग 1.1 अरब डॉलर) की लायबिलिटी हो गई, जिसमें से 4 अरब युआन की उधारी विवाद में रही. वहीं दूसरी ओर, कंपनी की कुल संपत्ति महज 1.9 अरब युआन थी. कर्जदाताओं से सहमति न बनने पर अदालत ने कंपनी को परिसमाप्त (liquidate) करने का आदेश दे दिया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login