
Patna News: राज्य सरकार द्वारा अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने के बावजूद भी इन दिनो मनेर क्षेत्र में बालू माफिया अवैध बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित गंगा घाट की है, जहां अवैध खनन की सूचना मिलने पर मनेर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पोकलेन मशीन और दो हाइवा को बरामद किया है।
दो हाईवा और पोकलेन मशीन बरामद
इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला खनन विभाग के पदाधिकारी ने खनन किए गए स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह मामले में उचित कार्रवाई के लिए जुटे रहे। दोनों हाईवा व पोकलेन मशीन को बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी
इस संबंध में मनेर थाना के एडिशनल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि, सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से शेरपुर गंगा घाट पर उजले रंग के गंगा बालू का खनन कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा कराई जा रही है। इसके बाद पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई, जिसमें एक पोकलेन और दो हाईवा को बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में पीएसआई पप्पू कुमार यादव, एएसआईराम सुरेश प्रसाद सिंह, जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में लूट के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद हथियार लहराते हुए पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए अपराधी