शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में गैंगवार की बड़ी वारदात होने से जेल में हड़कंप मच गया है. विचाराधीन कैदियों के बीच हुए विवाद में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे समेत दो लोगों पर साई नामक युवक ने ब्लेड से हमला किया है. इस हमले में आशीष शिंदे को गंभीर चोटें आई है, उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी है. मेकाहारा अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे के चेहरा, हाथ और छाती में गंभीर चोट आई है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

बता दें कि बीते सप्ताह भी साहिल और सोहेल नामक कैदियों ने कटनी मारकर केंद्रीय जेल में वारदात को अंजाम दिया था. लगातार इस तरह के वारदात से सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच दहशत का माहौल है.