शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. रोड पर माजदा माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार 17 से अधिक ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना खरोरा रोड के बंगोली गांव की है, माजदा वाहन में लगभग 25 लोग सवार थे. सभी ग्रामीण शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी बीच वाहन खरोरा रोड पर पलट गई, जिससे दर्जनों से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं. रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं.हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ाने की संभावना है.
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है.