शब्बीर अहमद, भिंड/भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीए और बीएससी की परीक्षा में सामूहिक नकल करने के मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले सहायक प्राध्यापकडॉ. दिनेश कुमार माहौर को निलंबित कर दिया है।आयुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी लहार के प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई की है।
राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के कार्य में बदलाव, दीपक पांडे को बैरसिया अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी, MP नगर SDM संभालेंगे यहां का कार्यभार, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में 5 जुलाई को दो पाली, सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 में बी.ए./बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं संचालित हुई थी, जिसके केंद्राध्यक्ष सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार माहौर थे। इस दौरान परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते सीसीटीवी में कैद हुए थे। जिसके बाद परीक्षा निरस्त करने एसडीएम ने कलेक्टर को पत्र लिखा था।
CM डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता: काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्या, कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पीड़िता के पति का हरसंभव इलाज कराने के दिए निर्देश
अनुविभागीय अधिकारी, लहार द्वारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन नकल प्रकरण बनाए गए। निलंबन काल में डॉ० दिनेश कुमार माहौर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल नियत रहेगा और निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
बता दें कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने उच्च शिक्षा विभाग को परीक्षाओं की पवित्रता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए थे। परमार ने परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही करने के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश भी दिए थे।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X