• Fri. Sep 22nd, 2023

भूपेश कैबिनेट ने औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर में दी छूट, छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बताया ऐतिहासिक फैसला

ByCreator

Sep 2, 2023

रायपुर. छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति के लिए राज्य सरकार ने एक और सार्थक पहल करते हुए उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगो को संपत्ति कर में छूट प्रदान करने का फैसला किया है. मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसका छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने स्वागत किया है और मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रिमंडल का आभार जताया है.

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मनोज तापडिया और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि CSIDC के द्वारा उद्योगों से मेंटेनेस चार्ज के साथ ही नगर निगम द्वारा संपत्ति कर की डिमांड दोहरा करारोपण के समान रहा. इसी के मद्देनजर पिछले एक दशक से छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इस दोहरे करारोपण को हटाये जाने की मांग करता आ रहा था, जिसका समर्थन छग के सभी औद्योगिक संगठनों ने हमें प्रदान किया.

छतीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर संपत्ति कर हटाये जाने सार्थक चर्चा एवं अनुरोध करता रहा है. अंततः मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को गति देने के लिये तत्काल निराकरण का आश्वासन प्रदान किया एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की एवं मंत्रिपरिषद की मीटिंग में मंत्रिगण ने भी सहमति प्रदान कर छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ की बहुप्रतिक्षीत मांग को पूरा किया, जिसका संपूर्ण उद्योग जगत ने पुरजोर तरीके से स्वागत किया है. देश के परिपेक्ष्य में यह फैसला ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय है. इससे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में नई उर्जा का संचार होगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समय-समय पर उद्योगों के हित में सार्थक योजनाएं बनायी गयी हैं, जैसे – उद्योग नीति 2019-24, औद्योगिक भूमि की फी होल्ड पॉलिसी, नये उद्योगों हेतु पूंजीगत अनुदान, गांव गांव में कुटीर उद्योगों की स्थापना इत्यादि. इन फैसलों से प्रदेश के औद्योगिकी करण में एक नई क्रांति का संचार हुआ एवं नए उद्योगों की स्थापना हेतु अनेक MOU हुए है एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं, जिसमें राज्य का लगातार विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, सत्यनारायण शर्मा का भी हृदय से आभार व्यक्त किया.

Related Post

22 सितंबर महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल के मस्तक पर चेरी, भांग, चंदन और बिल्व पत्र अर्पित कर भगवान गणेश रूपी श्रृंगार
BHOPAL NEWS: केरवा व कलियासोत डैम के कैचमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला, NGT ने आदेश में किया संसोधन, मुख्य सचिव पर लगाया जुर्माना माफ  
LIC पॉलिसी दे रही ग्राहकों को जबरदस्त बेनिफिट, मिलेंगे 50 लाख रु एकमुफ्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed