• Sat. Dec 21st, 2024

देश का PM पढ़ा-लिखा हो: केजरीवाल का मोदी पर हमला, कहा- पीएम कम पढ़े-लिखे होंगे तो कोई को भी बेवकूफ बना देगा, मनीष सिसोदिया दिखा, लेकिन व्यापमं नहीं दिखा – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 14, 2023    150845 views     Online Now 435

शब्बीर अहमद,भोपाल। दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राजधानी भोपाल स्थित दशहरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह से 2023 का चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. देश का पीएम पढ़ा-लिखा होना चाहिए. अगर कम पढ़ा-लिखा पीएम होगा, तो कोई भी उनको बेवकूफ बना देगा.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए. देश प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होते तो मनीष सिसोदिया को जेल नहीं भेजते. अगर ऐसा होता, तो उन्हें पता होता कि शिक्षा कितनी जरूरी है. अगर वो देशभक्त होते, तो वो मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्री बना देते. पीएम के कम पढ़े लिखे होने के चलते कोई भी बेवकूफ बना सकता है. मनीष सिसोदिया दिख गया लेकिन व्यापमं नहीं दिखा. मध्यप्रदेश में चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार है. बीजेपी कहती है हमारी पार्टी में आकर भ्रष्टाचार करो. बीजेपी में रहने से किसी एजेंसी का डर नहीं है.

सीएम केजरीवाल ने MP के विधायकों को बताया बिकाऊ: कार्यकर्ताओं से बोले- I Love you, जनता से कहा- एक मौका देकर देखिए, बिजली-इलाज सब मुफ्त कर दूंगा

हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं. कभी किसी भ्रष्ट कार्यकर्ता को बचाया नहीं है. रात दिन मेहनत कर एमपी में सरकार बनाना है. उनसे किसी ने कह दिया कि नोट बंदी कर दो, भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्होंने कर दिया. पूरा देश चौपट हो गया. लाइनों में लोग मर गए. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ.

See also  मुख्यमंत्री ने दी युवाओं को सौगात- कनिष्ठ सहायक के

दिल्ली के CM केजरीवाल ने भोपाल में किया चुनावी शंखनाद: मप्र के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- तीसरा विकल्प बनेगी ‘आप’

इस बार विधायक नहीं बिकेंगे

सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने कहा कि वोट किसी को भी दो सरकार एमपी में बीजेपी की बनती है. जनता कांग्रेस को वोट देती है, सरकार बीजेपी की बन जाती है. इस बार एमपी ये नहीं चलने वाला है. इस बार विधायक नहीं बिकेंगे. अब एमपी में आप की सरकार बनेगी. अब एमपी में झाड़ू चलेगी. सिंगरौली से आप की एंट्री हो चुकी है. अभी ये ट्रैलर है. 2023 में पूरी फिल्म दिखेगी. मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को वोट दिया. एक मौका देकर देख लो काम नहीं किया तो अगली बार वोट मत देना.

भोपाल में गरजे पंजाब के CM भगवंत मान: कहा- कांग्रेस को वोट दोगे, तो सरकार बीजेपी की बनेगी, दफ्तर में लिख देना यहां विधायक बिकते हैं, मप्र और केंद्र सरकार पर भी बोला हमला

बिजली-इलाज सब मुफ्त करने का ऐलान

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी बिजली मुफ्त मिलेगी. एक बार एमपी की जनता मौका दे, आपके बच्चों का भविष्य बदल दूंगा. मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, सबको मुफ्त इलाज मिलेगी. पंजाब में कई फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. दिल्ली में 12 लाख सरकारी नौकरी दी गई. एमपी में नौकरी मांगने पर डंडे मिलते हैं. हमारी सरकार बनने पर सरकारी नौकरी मिलेगी और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

See also  यूपी फ्री लैपटॉप योजना की जिलेवार सूची ऐसे करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL