शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया गया कि दो पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला से मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों को लाइन हाजिर भी किया गया।
भोपाल की महिला थाना SHO अंजना दुवे ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि प्रगति तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। वहीं प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और उसके साथी जितेंद्र कुमार ने मारपीट की। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ऐसी रिश्तेदारी किस काम कीः जीजा साले में विवाद के बाद चली गोली, कट्टे से फायरिंग कर जीजा ट्रैक्टर से भागा, वारदात कैमरे में कैद
एसएचओ अंजना ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 296,115/2,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाली गलौज, मारपीट करने की धराए है। वहीं दोनों ही पुलिसकर्मियों ने भी निष्पक्ष जांच का आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने मारपीट नहीं की है। दोनों ही पुलिसवाले अवधपुरी थाने में है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां को भतीजे से हुआ प्यार, जेवरात-नगदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार, थाने पहुंचा पति
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X