शब्बीर अहमद,भोपाल। Bhopal Drugs Case: राजधानी भोपाल के ड्रग्स कांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी यासीन को राजस्थान से MD ड्रग्स की सप्लाई होती थी. क्राइम ब्रांच की जांच में यह बात सामने आई है कि इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के बाहर तक फैला हुआ है. अब राजस्थान के एक बड़े ड्रग्स पैडलर का नाम सामने आया है, जो अब पुलिस के रडार पर है.
जिम को बनाया था नशा सप्लाई का केंद्र
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान रवाना हो चुकी है. यासीन ने भोपाल में जिम को नशा सप्लाई का केंद्र बना रखा था. जांच में सामने आया कि यासीन के दोस्त-जिम संचालक मोहसिन खान डॉ. रहीम मालिक और सनव्वर खान की मदद से युवाओं को MD ड्रग्स दी जाती थी. फिलहाल ये तीनों फरार हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है.
लव जिहाद केस के आरोपी का ड्रग्स कांड के गिरोह से कनेक्शन
इस मामले में एक नया मोर्ड तब आया जब पुलिस को पता चला कि लव जिहाद केस में आरोपी फरहान का भी इस गिरोह से कनेक्शन है. यासीन के मोबाइल से 16 से अधिक अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. जिनमें कई लड़कियों को धमकाकर वीडियो बनाए जाने का शक है. जांच में सामने आया है कि यासीन सोशल मीडिया के जरिए 20 से ज्यादा युवतियों से संपर्क में था. उन्हें बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता और नशे का आदी बनाकर वीडियो बनाता था.
हमेशा पिस्टल रखता था यासीन
गिरफ्तारी से पहले यासीन हमेशा अपने पास पिस्टल रखता था, ताकि किसी भी स्थिति में धमकाकर बच सके. पुलिस ने उसके करीबी गौरव चौहान उर्फ नानखटाई की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है, जो इस गिरोह का एक अहम सदस्य माना जा रहा है. क्राइम ब्रांच की जांच में अब तक कई अहम सुराग सामने आ चुके हैं.
मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में भी लिप्त हो सकता है आरोपी
पुलिस का मानना है कि ये गिरोह न केवल नशे की तस्करी करता था बल्कि ब्लैकमेलिंग और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में भी लिप्त हो सकता है. भोपाल पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के मिशन पर है. अब मामले में नया वीडियो सामने आया है. इसमें कई लोगों पर धौंस जमाने के साथ गाली गलौच की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं.
पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत
ड्रग्स मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा, “नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चल रहा है. जहां से भी नशे की सूचना मिल रही वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में अंतिम छोर तक कार्रवाई की जाएगी. यासीन के साथियों की तलाश जारी है. हमारे हाथ में अहम सबूत लगे हैं. शारीरिक हिंसा और शोषण के सबूत भी हैं. राजस्थान से ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की कड़ियां सामने आ रहीं हैं. पूरे मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
पुलिस ने शुक्रवार को बुधवार क्षेत्र में आरोपी शाबर का जुलूस निकाला. जुलूस के बाद अचानक उसके लेकर घर पर पहुंच गई और तलाशी ली गई.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login