• Mon. Dec 30th, 2024

राजस्थान पेपर लीक के आरोपी से निकला भोले बाबा का कनेक्शन | Bhole Baba’s connection with Rajasthan paper leak accused revealed

ByCreator

Jul 3, 2024    150857 views     Online Now 196
राजस्थान पेपर लीक के आरोपी से निकला भोले बाबा का कनेक्शन

स्‍वयंभू संत भोले बाबा

स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा का राजस्थान कनेक्शन सामने आया है, यहां भोले बाबा न सिर्फ पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी के संपर्क में था, बल्कि वहां आश्रम में भी जाकर रुकता था. पेपर लीक मामले में कार्रवाई के दौरान ही बाबा वहां से निकला था.

हाथरस में मंगलवार को मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले के बाद से खुद को स्वयंभू संत भोले बाबा कहने वाला सूरजपाल फरार है. फिलहाल सूरजपाल को इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है. हालांकि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसी बीच राजस्थान के पटवारी पेपर लीक के आरेापी से सूरजपाल का कनेक्शन सामने आया है.

दौसा में पेपर लीक के आरोपी ने बनाया था आश्रम

राजस्थान में पटवारी पेपर लीक मामले में दौसा के हर्षवर्धन पुलिस गिरफ्त में है. बताया जाता है कि दौसा में भोले बाबा का आश्रम हर्षवर्धन ने ही बनवाया था. वह लगातार बाबा के संपर्क में भी था. बताया तो यहां तक जा रहा है कि भोले बाबा अक्सर आश्रम पर आता जाता भी था. जब पेपर लीक में एसओजी ने दबिश मारना शुरू किया तो फिर भोले बाबा वहां से निकल गए थे.

पेपर लीक में सामने नहीं आया नाम

अभी तक की जांच में स्वयंभू संत भोले बाबा का पेपर लीक मामले में सामने नहीं आया है, लेकिन मामले में आरोपी के संपर्क में वह लगातार रहे थे. पुलिस और प्रशासन दोनों इस दिशा में जांच कर रहे हैं. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस मामले में बाबा भी तो शामिल नहीं था. इस बारे में एसओजी एडीजी वीके सिंह का कहना है कि पेपर लीक मामले में अभी तक बाबा का नाम सामने नहीं आया है.

See also  बदला लेने के लिए बदनाम है इजराइल, ईरान में हानिया का खात्मा कर फिर दिखाया दम, पढ़ें कैसे कैसे लिया इंतकाम | How israel intelligence agency mossad take revenge history Mossad modus operandi to attack Hamas leader Ismail Haniyeh

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL