
नीलकमल सिंह का नया गाना रिलीज
साल 1998 में सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म जोर रिलीज हुई थी. ये फिल्म तो फ्लॉप थी, लेकिन इसका एक गाना ‘मैं कुड़ी अंजानी’ धमाल मचा गया. ये एक आइटम सॉन्ग था, जिसपर सुष्मिता सेन ने डांस किया था और वो ही उस फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी थीं. अब लगभग 27 सालों के बाद भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह उसी गाने का नया वर्जन लेकर आए हैं. हालांकि ये पूरा गाना हिंदी में ही गाया गया है, जिसे नीलकमल सिंह ने ओरिजनल सिंगर के साथ ही गाया है.
आज यानी 25 जून को ‘कुड़ी अंजानी’ नाम का गाना रिलीज हुआ है. ये गाना ओरिजनल से कुछ अलग है, लेकिन फिर भी आपको ये गाना सुनकर उसकी ही याद आएगी. नीलकमल सिंह वाला गाना सुनकर भी आप मस्ती में झूमने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि ये एक धमाकेदार सॉन्ग है. इस गाने को नीलकमल सिंह के साथ किसने गाया है और इससे जुड़ी तमाम बातें, आइए जानते हैं.
कैसा है नीलकमल सिंह का नया गाना ‘कुड़ी अंजानी’?
तीन दिन पहले टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर नीलकमल सिंह के नए गाने की अनाउंसमेंट की थी. इसके कैप्शन में लिखा था, ‘प्योर डांस फ्लोर गाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कुड़ी अंजानी, 25 जून को रिलीज होगा, मूव के लिए तैयार हो जाओ.’ इस पोस्ट के साथ नीलकमल सिंह, जारा यास्मिन और हेमा सरदेसाई की आईडी को टैग किया गया है. इसके बाद इसी गाने के कुछ टीजर भी रिलीज हुए और फिर फाइनली गाना आया.
टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘कुड़ी अंजानी’ गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को नीलकमल सिंह के साथ हेमा सरदेसाई ने गाया है. फिल्म जोर के सुपरहिट गाने ‘मैं कुड़ी अंजानी हूं’ वाला गाना भी हेमा सरदेसाई ने ही गाया था. नीलकमल सिंह के ‘कुड़ी अंजानी’ गाने में उनके साथ एक्ट्रेस जारा यास्मिन नजर आई हैं. ओरिजनल गाने को मशहूर राइटर आनंद बख्सी ने लिखा था, लेकिन नलीकमल सिंह के गाने में कुछ बदलाव हैं, जिन्हें लिजो जॉर्ज ने लिखा है और इसका जो म्यूजिक है वो भी लिजो ने ही तैयार किया है.
फिल्म जोर एक फ्लॉप फिल्म थी, जिसमें सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी. इसी फिल्म में सुष्मिता सेन नजर आई थीं और ‘मैं कुड़ी अंजानी हूं’ गाना भी उनके ऊपर ही फिल्माया गया था. ये गाना उस समय के पॉपुलर आइटम नंबर्स में एक था, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं. सुष्मिता सेन ने उस गाने में गजब का डांस किया था, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login