
दिनेश लाल यादव निरहुआ के संघर्ष की कहानी
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का यूपी-बिहार में खूब बोल-बाला है. उन्होंने सुपरहिट फिल्मों के साथ-साथ कई हिट गाने भी दिए हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. निरहुआ आज महंगी-महंगी गाड़ी में घूमते हैं, महंगे घर में रहते हैं, लेकिन एक समय था जब वो एक-एक पाई के मोहताज थे. निरहुआ ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती समय से उन्होंने बहुत गरीबी देखी है.
भोजपुरी समाज के एक इवेंट पर दिनेश लाल यादव पहुंचे थे. यहां उनके एक दोस्त भी आए जो यंग एज में उनके साथ घूमा करते थे. उनके साथ का एक यादगार पल उन्होंने शेयर किया जो उनके संघर्ष के किस्सों में एक है.
निरहुआ ने सुनाई संघर्ष की कहानी
दिनेश लाल यादव ने बिना नाम लिए अपने दोस्त के साथ का एक किस्सा इवेंट में सुनाया. दिनेश लाल ने कहा, ‘हम और ये जब यंग थे तब हमारे गांव से करीब 3 किलोमीटर पर एक बाजार हुआ करता था. इनके पास (दोस्त की तरफ इशारा करते हुए) मोटरसाइकिल हुआ करती थी. अक्सर जब हम दोनों लोग बाजार जाया करते थे तो तेल खत्म हो जाया करता था.’
‘जब तेल खत्म हो जाए तो दोनों भाई, उसी राजदूत की टंकी में फूंक मार-मारकर बाजार पहुंचते थे. ये कहता था अरे यार दिनेश पूरी जिंदगी ऐसे ही फूंक मारनी पड़ेगी क्या?’ ऑडियंस में से किसी ने कहा कि फिर जीवन में खुशी ऐसी फूंकी गई कि सारी कमी पूरी हो गई तो इसपर दिनेश लाल ने कहा, ‘अरे नहीं भईया, भगवान जो दिन दिखाते हैं उसमें खुश रहो, चाहे दिन अमीरी के हों या गरीबी के, हर हाल में खुश रहना चाहिए.’
दिनेश लाल यादव का फिल्मी करियर
46 साल के दिनेश लाल यादव यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं और इनके पिता किसान हैं. 2004 में दिनेश लाल ने ‘निरहुआ सटल रहे’ गाया था जो सुपरहिट हुआ था. वहीं 2006 में इनकी पहली फिल्म हमका ऐसा वैसा ना समझा रिलीज हुई थी जो हिट हुई थी. दिनेश लाल ने अलग-अलग जगहों पर अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा था कि पिता किसान थे इसलिए कम उम्र में काम करने लगे लेकिन कलाकारी जहन में हमेशा रही और जब मौका मिला तो आजमा लिया और सफल हो गए. आज दिनेश लाल एक फिल्म के लाखों रुपये और स्टेज शो के 50 हजार रुपये से ज्यादा फीस लेते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login