• Sun. Nov 3rd, 2024

Bhilwara: अनपढ़ था पति, मजदूरी कर चलाता था घर… पत्नी ने जहर देकर मार डाला | Bhilwara wife poisoned husband, Man was less educated, worked as a labourer

ByCreator

Jul 5, 2024    150858 views     Online Now 228
Bhilwara: अनपढ़ था पति, मजदूरी कर चलाता था घर... पत्नी ने जहर देकर मार डाला

पत्नी ने पति को दिया जहर

शादी दो लोगों के बीच होती है इसलिए ये बेहद जरूरी है कि शादी करने वाले दोनों लोगों कि आपसी सहमती हो. शादी में रजामंदी बेहद जरूरी होती है. दो लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं तभी उनके बीच शादी का रिश्ता चल सकता है. अगर ऐसा नहीं हो तो शादी के रिश्ते में एक अजीब सा अधूरापन होता है और अक्सर ये अधूरापन रिश्तों को खोखला कर देता है, और इसी खोखलेपन से जन्म लेती है आपराधिक प्रवति. ऐसा ही एक मामला सामने आया राजस्थान के भीलवाड़ा के.

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि तीन जून को रात 9:30 बजे उसके भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने जहर देकर मार दिया.

मामले के लिए विशेष टीम का गठन

मृतक के भाई ने बताया कि जहर देने के बाद मदन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत काफी खराब थी, फिर 6 जून को उनकी मौत हो गई. मृतक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में ले जाया गया था. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद जांच की गई तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई.

See also  IPL 2023: इतिहास रचने के दहलीज पर खड़े हैं DHONI, 8 रन बनाते ही ये खास रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

पुलिस ने मृतक की पत्नी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक की पत्नी वंदना उर्फ टीना को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की शादी आटा-साता प्रथा के तहत हुई थी. वंदना बी.ए की पढ़ाई कर रही थी, जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था. मदन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. टीना मदन को इस वजह से पसंद नहीं करती थी. आटा-साटा प्रथा में लड़कियों की अदला बदली की जाती है. जैसे आटा-साटा कुप्रथा के चलते किसी लड़के की शादी किसी लड़की के साथ तय होती है तो लड़की की ओर से किसी लड़के की शादी दुल्हे की बहन से तय कर दी जाती है. इस प्रक्रिया को आटा-साटा प्रथा कहते हैं.

आटा-साटा प्रथा से हुई थी शादी

टीना के भाई की भी ऐसे ही शादी हुई थी, वह उसे खराब नहीं करना चाहती थी. टीना का भाई अपनी शादी में खुश था, लेकिन टीना को इस बात से दिक्कत थी कि मदन उससे कम पढ़ा लिखा है, और एक मजदूर है. बस इसी बात से नाराज होकर टीना ने मदन को जहरीली दवा खिला दी. जब मदन तड़पने लगा तो उसे लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL