ऑफ रोडिंग में जलवा दिखाने वाली दमदार SUV फोर्स गुरखा को इंडियन डिफेंस फोर्स के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. फोर्स मोटर्स ने बताया कि उसे भारतीय रक्षा बलों से गुरखा की 2,978 गाड़ियों का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि ये वाहन भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना दोनों के बेड़ों में शामिल किए जा सकते हैं. यह SUV मिशन रेडी व्हीकल की क्षमताओं से लैस है.
दिलचस्प बात यह है कि फोर्स मोटर्स अपने गुरखा एलएसवी (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) के जरिए कई सालों से रक्षा क्षेत्र की सेवा कर रही है. फोर्स गुरखा को ऑफ-रोड उपयोग पर जोर देते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, गहले पानी में चलने की क्षमता और ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए एक शक्तिशाली 4×4 ड्राइवट्रेन है. यह SUV रेगिस्तान से लेकर पहाड़ तक किसी भी तरह के हालातों में चल सकती है.
इंजन और पावर
फोर्स गुरखा दो बॉडी फॉर्म में उपलब्ध है, पहला 3 डोर और दूसरा 5 डोर मॉडल है. दोनों मॉडल में 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4×4 कैपेसिटी है. इसमें बेहतरीन ऑफ-रोडिंग के लिए फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल मिलता है.
ये भी पढ़ें
फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो फोर्स गुरखा को 18-इंच के अलॉय व्हील, 7-इंच का LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो मॉडल को नए पावरफुल के साथ-साथ कम्फर्टफुल भी बनाता है. 2024 में अपडेट के साथ 4WD शिफ्टर को मैनुअल लीवर से बदलकर आगे की सीटों के बीच शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटर नॉब दिया गया था. 5-डोर मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. SUV में 9.5 kmp का माइलेज मिल जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login