सर्दी, गर्मी, बरसात, बसंत हर मौसम के हिसाब से कपड़ों के रंगों का चुनाव अगर सही तरह से किया जाए तो आपको वेदर परफेक्ट लुक तो मिलता है. गर्म मौसम में आउटफिट का फैब्रिक या फिर फिटिंग ही आपके कंफर्ट पर इफेक्ट नहीं डालती है, बल्कि फैब्रिक का रंग कैसा है, इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको आरामदायक लुक मिलेगा या फिर नहीं. दरअसल कुछ रंग ऐसे होते हैं जो तेज धूप को ऑब्जर्व करते हैं तो वहीं कुछ रंग ऑब्जर्व करने की बजाय गर्मी को कन्वर्ट कर देते हैं, जिससे शरीर को ठंडा रखने में मदद मिलती है. गर्मी के दिनों में कुछ रंगों के कपड़े अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करने चाहिए.
हर मौसम के बदलने पर खाने के साथ ही पहनावे में भी बदलाव किया जाता है ताकि मौसम के तापमान के हिसाब से आपको परफेक्ट लुक मिल सके. रंगों को गर्म, ठंडे और न्यूट्रल की कैटेगरी में रखा जाता है. इसी के हिसाब से आप गर्मी में कपड़ों के रंग का चुनाव कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं समर सीजन के लिए बेस्ट कलर्स कौन से हैं.
गर्मी में स्टाइलिश और आरामदायक रहना है? कपड़ों के रंग का चुनाव बेहद अहम है! हल्के रंग जैसे सफ़ेद, हल्का नीला, हरा, गुलाबी और बेज धूप को अवशोषित कम करते हैं, जिससे आपको ठंडक का एहसास होता है। इन रंगों से आप वेदर परफेक्ट लुक पा सकते हैं। यह आर्टिकल आपको गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रंगों के बारे में बताएगा, जिससे आप पूरे दिन तरोताज़ा महसूस कर सकेंगे।
ग्रीन कलर के शेड्स चुनें
गर्मी के दिनों में आप ग्रीन कलर के कपड़े जैसे मिंट ग्रीन, लेमन ग्रीन, पियर ग्रीन, एवोकाडो ग्रीन, गार्डन ग्रीन, थायम ग्रीन, स्प्रिंग ग्रीन जैसे कलर चुन सकते हैं. ये रंग घास, पानी से जुड़े होते हैं और शांति, सुकून का अहसास करवाते हैं.
गर्मी के लिए ब्लू कलर
गर्मी के लिए आप ब्लू कलर चुन सकते हैं. ये रंग समंदर, खुले आसमान का अहसास करवाता है. आप अपनी वार्डरोब में समर सीजन के लिए स्काई ब्लू, लाइट स्टील ब्लू, सी ब्लू, गैलेक्सी ब्लू कलर, मिस्टी ब्लू, कोबाल्ट ब्लू, ब्राइट ब्लू, टरक्वायज ब्लू, रॉयल ब्लू कलर, मिडनाइट ब्लू, पेस्टल ब्लू, पीकॉक ब्लू, कैलेस्टे ब्लू कलर जैसे शेड्स चुन सकते हैं.
गर्मी के लिए पर्पल कलर है बढ़िया
समर सीजन में आप अपनी वार्डरोब में पर्पल कलर के कपड़े शामिल करें. ये रंग भी ठंडक का अहसास करवाता है. इसमें आप प्लम, हेली ट्रॉप पर्पल, मार्डी ग्रास कलर, नियॉन पर्पल, इरिस पर्पल, लियाक कलर, पिंकिश पर्पल, मलबेरी कलर, मॉब कलर, लैवेंडर कलर, लाइट पर्पल (बकाइन) जैसे शेड्स चुनें.
ये न्यूट्रल कलर रहते हैं बढ़िया
गर्मियों के लिए वाइट सबसे बेस्ट माना जाता है तो वहीं इस सीजन में आप अपनी वार्डरोब में बेज कलर, ग्रे कलर, टैन (हल्का ब्राउन का शेड), बेबी पिंक कलर, बेहतरीन रहते हैं. गर्मी में हमेशा लाइट कलर चुनने चाहिए. पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन की थीम गर्मी के लिए बेस्ट रहती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login