• Tue. Apr 29th, 2025

Air Conditioner में कोटिंग के हैं कई फायदे, लीकेज और खराबी की टेंशन होगी दूर

ByCreator

Mar 8, 2025    150828 views     Online Now 407

अगर आपके घर के AC में बार-बार लीकेज और खराबी की समस्या होती है तो आपकी भी कोटिंग करा सकते हैं. AC में HVAC कॉइल कोटिंग होती है, जिसे हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन कॉइल कोटिंग कहते हैं. यह एक प्रकार की सेफ्टी कोटिंग होती है. यह एयर कंडीशनर (AC) या HVAC सिस्टम के हीट एक्सचेंजर या कॉइल्स पर लगाई जाती है. यह कोटिंग विशेष रूप से कॉइल्स की सतह पर लगती होती है.

एयर कंडीशनर में कोटिंग कराने के कई फायदे होते हैं, जो इसकी एफिशिएंसी, लाइफ और परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं.

कॉइल्स और हीट एक्सचेंजर की सेफ्टी

एसी में कोटिंग कराने से उसके कंप्रेसर, कॉइल्स और हीट एक्सचेंजर्स की सेफ्टी होती है. यह गंदगी, धूल, और जंग से बचाता है, जिससे एसी की क्षमता बनी रहती है और उसकी उम्र लंबी होती है.

ये भी पढ़ें

जंग से सुरक्षा

एयर कंडीशनर में कोटिंग करने से उसे जंग से बचाया जा सकता है. खासकर उन इलाकों में जहां नमी अधिक होती है. जैसे समुद्र तटीय इलाके. यह कोटिंग धातु की सतह पर एक सुरक्षात्मक परत बना देती है, जिससे जंग लगने की संभावना कम होती है.

बिजली की बचत

कोटिंग करने से एसी की कॉइल्स और कूलिंग सिस्टम पर जमा होने वाली गंदगी और धूल को रोका जाता है. इससे एसी की क्षमता बढ़ती है, जिससे उसे कम ऊर्जा की खपत करनी पड़ती है और एनर्जी एफिसिएंसी में सुधार होता है. कोटेड सर्फेस को साफ करना आसान होता है. गंदगी और धूल आसानी से निकल जाती है और एसी का कूलिंग इफेक्ट बेहतर बना रहता है.

See also  ऋषभ पंत की बड़ी भूल के बाद अंपायर ने भी कर दिया भारी ब्लंडर, एक ही गेंद पर घटी दो अजीबोगरीब घटना | IND vs SL 3rd odi third umpire flashes wrong signal on big screen on Rishabh Pant Stumping Fumble

लागत

कोटिंग की लागत एक बार का खर्च हो सकती है, लेकिन यह लंबे समय में एसी की एफिशिएंसी को बढ़ा सकती है और उसकी उम्र भी बढ़ा सकती है. इससे आपको बार-बार AC खराब हो जाने के बाद सही कराने का खर्च बच सकता है. आमतौर पर कोटिंग में 500 से हजार रुपये तक खर्चा आता है. हालांकि, आप मैकेनिक से मोलभाव करेंगे तो 300 रुपये तक में कोटिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घर बैठे करवाना है ब्लड टेस्ट? ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL