एक ही गेंद पर तीन बड़े कारनामे. (फोटो- Richard Heathcote/GettyImages)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ये मैच दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच है. इस मुकाबल के दौरान एक अनोखा कारनामा देखने को मिला है. इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने मुकाबले की दूसरी पारी में अपना एक खास शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक पूरा किया है.
इंग्लैंड के खिलाड़ी का अनोखा कारनामा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस मैच की दूसरी पारी के दौरान अभी तक 2 विकेट चटका दिए हैं. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को आउट किया और अपना खास शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक पूरा किया. दरअसल, ये टेस्ट में उनका 200वां विकेट था और इंग्लैंड में ये उनका 100 टेस्ट विकेट भी था. इतना ही नहीं, इस विकेट के साथ बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किए. यानी बेन स्टोक्स ने 1 ही विकेट से ये तीन खास उपलब्धियां हासिल कीं.
इस खास क्लब में भी बनाई अपनी जगह
बेन स्टोक्स के लिए किर्क मैकेंजी का विकेट काफी खास रहा. उन्होंने इस विकेट के साथ वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के खास क्लब में भी अपनी जगह बनाई. वे अब टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें, बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 103 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान वह 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और 35.30 की औसत से 6,320 रन बनाए भी बनाए हैं. जिसमें 13 शतकीय पारियां भी शामिल हैं.
जीत के करीब इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अभी तक सिर्फ दो दिन का ही खेल खेला गया है और इंग्लैंड जीत के काफी करीब है. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 121 रन पर ही समेट दी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रन बना दिए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 79 रन पर ही 6 विकेट गंवा चुकी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login