
बेन आस्क्रेन ने अपनी बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा (फोटो- AWARTC /Instagram)
यूएफसी के पूर्व फाइटर बेन आस्क्रेन पिछले काफी समय से गंभीर निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बेन आस्क्रेन ने बताया है कि उन्हें डबल लंग ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ा. इस दौरान उन्हें पिछले 6 हफ्तों का कुछ भी याद नहीं है. यही नहीं उन्होंने ये भी बोला है कि इस दौरान वो 4 बार मर चुके थे. बेन को विस्कॉन्सिन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.
बेन आस्क्रेन ने किया खुलासा
बेन आस्क्रेन ने इंस्टाग्राम वीडियोकॉल पर कहा, ‘मैंने अभी अपनी पत्नी की डायरी पढ़ी, क्योंकि मुझे 28 मई से 2 जुलाई तक कुछ भी याद नहीं है. कोई याददाश्त नहीं है. पता नहीं क्या हुआ है मुझे. मैंने अभी डायरी पढ़ी और ये एक फिल्म की तरह है. मैं केवल चार बार मरा. दिल लगभग 20 सेकंड के लिए रुक गया था. मैं कल स्केल पर था, 147 पाउंड. मैं 15 साल की उम्र से 147 पाउंड का नहीं हुआ.’
बेन 2006 और 2007 में मिसौरी विश्वविद्यालय में दो बार राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान रहे थे. उन्होंने 2009 में एक पेशेवर MMA फाइटर के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में उन्होंने बेलेटर और वन चैंपियनशिप के लिए वेल्टरवेट चैंपियनशिप जीती. आस्करेन ने अपने एमएमए करियर के अंत में यूएफसी में तीन बार लड़ाई की. उनका रिकॉर्ड 19-2 था, जिसमें एक नो-कॉन्टेस्ट शामिल है. आस्करेन ने UFC में अपने कार्यकाल के बाद संन्यास का ऐलान किया.
लोगों को कहा बेन ने शुक्रिया
बता दें, इस महंगे इलाज के लिए बेन के परिवार को ‘हेल्प होप लाइव’ नाम के एक क्राउडफंडिंग अभियान के जरिए लोगों से मदद मांगनी पड़ी. एक डोनर ने लगभग 3.9 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि दान की, जिसके बाद ये सर्जरी संभव हो पाई. और भी लोगों ने बेन को सपोर्ट किया. इस पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे असरदार चीज वो प्यार था जो मुझे सबसे महसूस हुआ. ये लगभग ऐसा था जैसे मुझे अपना ही अंतिम संस्कार देखने को मिल गया हो. रेसलिंग कम्युनिटी से जो प्यार मिला, वह अद्भुत था. ये बहुत अच्छा महसूस हुआ. मैं सभी को मदद करने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login