भुवनेश्वर। ओडिशा के अनुभवी राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल हो गए है. आज दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस में दोबारा वापसी की, इस दौरान अजय कुमार ने उनका स्वागत किया. इससे पहले साल 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में श्रीकांत जेना को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. पार्टी में वापसी के बाद श्रीकांत जेना ने कहा, ”मैं शुरू से ही कांग्रेसी हूं. कुछ गलतफहमियां थीं, वो दूर हो गईं. मैंने कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत की और अब वापसी कर रहा हूं.’’
बता दें कि इस घटनाक्रम को उनकी ‘घर वापसी’ के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वह पहले कांग्रेस में ही थे. कांग्रेस में वापसी करते ही जेना बीजेडी और बीजेपी पर जमकर बरसे. श्रीकांत जेना ने कहा, BJP और BJD ओडिशा में एक चुनौती है. उन्होंने साल 2000 से लगभग नौ वर्षों तक ओडिशा में एक साथ शासन किया था. उन्होंने 2009 में गठबंधन तोड़ दिया था, लेकिन तब से उनके बीच मौन समझौता था. बीजेडी और बीजेपी अब खुलकर साथ आ गए हैं. मुझे भरोसा है कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेडी-बीजेपी का सामना करेगा और उन्हें हरा देगा.
राज्य में सामाजिक न्याय की अवधारणा अनुपस्थित
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ओडिशा में आबादी के एक बड़े हिस्से को सत्तारूढ़ बीजद द्वारा उपेक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा की आबादी में ओबीसी, एससी और एसटी की हिस्सेदारी 94 फीसदी है, लेकिन प्रशासन और राजनीतिक व्यवस्था में उनका कोई दखल नहीं है. इसलिए, राज्य में सामाजिक न्याय की अवधारणा अनुपस्थित है.
खनन घोटाले का भी मुद्दा उठाएगी कांग्रेस
जेना ने ओडिशा में करोड़ों रुपये के खनन घोटाले का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमित शाह ने आयोग ने बताया था कि खनन घोटाले के तहत ओडिशा के केवल एक हिस्से में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लूट की गई है. लेकिन, इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कांग्रेस पार्टी इन सभी मुद्दों को लोगों के सामने उठाएगी.
ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने बीजेडी-बीजेपी पर कसा तंज
चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और बीजेडी की नजदीकियों को लेकर पूछे गए सवाल पर ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा, ”बीजेपी और बीजेडी कई वर्षों से लिव-इन रिलेशन में थे, लेकिन अब बीजेडी और बीजेपी एक साथ आ गए है, इसका कांग्रेस को फायदा होगा. उन्होंने दावा किया कि ओडिशा में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि श्रीकांत जेना की कांग्रेस में घर वापसी ऐसे समय हुई जब लोकसभा चुनाव 2024 करीब है और इसी साल ओडिशा विधानसभा चुनाव भी होना है. बता दें कि श्रीकांत जेना केंद्र में पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक