
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच अब युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाक ने जम्मू में ड्रोन अटैक किया, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस सबके बीच भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से देश में कई जगहों पर अलर्ट घोषित कर दिया है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी. SLPC एक अतिरिक्त सुरक्षा जांच है जो विमान में चढ़ने से ठीक पहले की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी संदिग्ध वस्तु यात्री के साथ विमान के अंदर न कर सके. पहले यह प्रक्रिया कुछ विशिष्ट उड़ानों या यात्रियों के लिए ही लागू थी, लेकिन हालात को देखते हुए अब इसे सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) instructed all airlines and airports across the country to enhance security measures. All passengers at all airports will undergo Secondary Ladder Point Check (SLPC). Visitor entry to terminal buildings has been banned. Air Marshal will be
— ANI (@ANI) May 8, 2025
टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए BCAS ने तत्काल प्रभाव से टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अब सिर्फ वैध टिकट वाले यात्रियों और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को ही टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति होगी. यह कदम हवाई अड्डों पर अनावश्यक भीड़ को कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को अधिक केंद्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
हवाई अड्डों पर होगी एयर मार्शल की तैनाती
मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी हवाई अड्डों पर जरूरत के मुताबिक एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी. एयर मार्शल प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी होते हैं जो नागरिक विमानों में सादे कपड़ों में सवार होते हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और उससे निपटने के लिए अधिकृत होते हैं. उनकी तैनाती का निर्णय खुफिया जानकारी और खतरे की आशंका के आधार पर किया जाएगा.BCAS द्वारा जारी किए गए इन कड़े सुरक्षा निर्देशों का मकद देश के हवाई अड्डों और विमानों की सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित करना है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login