प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक विवाहिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट की. उसे कम खाना देते हुए भूखा रखा गया. उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. तीन तलाक देकर पीड़िता से सारे रिश्ते खत्म कर डाले. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा किया है. सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर के सकलैन नगर का है. यहां की रहने वाली शबीना का आरोप है कि 18 साल पहले बरेली के देवरनियां कस्बा के रहने वाले गुड्डू से उसका निकाह हुआ था. गुड्डू कई बार दहेज में रुपये की मांग कर चुका है. उसके पति को ठेकेदारी करनी है. आरोप है कि पति गुड्डू, जेठ कय्यूम बाबू और ननदोई जाहिद ने उससे 5 जून की शाम को कहा कि अपने भाइयों से 20 हजार रुपये लेकर आओ. उसने इस बात का विरोध किया तो पति समेत सभी लोगो ने मिलकर मारपीट कर दी.
तीन तलाक देकर किया रिश्ता खत्म
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति गुड्डू ने तीन तलाक देकर जीवन भर का रिश्ता खत्म कर दिया. आरोप है कि इन लोगों ने शबीना और उसकी बहन के साथ मारपीट भी की और घर से निकाल दिया. मारपीट में शबीना के शरीर पर कई गंभीर चोटें भी आई हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसका पति और ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. उससे बार-बार दहेज लाने की बात कहते थे. आरोप यह भी है कि उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था.
ये भी पढ़ें
पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस सभी की तलाश कर रही है. थाना बारादरी प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X