उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने टीचर पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की कोशिश करने और अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला कुसुम ने इज्जतनगर थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुरालियों का रवैया पूरी तरह बदल गया. पति के टीचर बनते ही सभी ने उस पर 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कुसुम की शादी 18 जुलाई 2018 को बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर के रहने वाले आलोक कुमार से हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शादी में लड़की के परिजनों ने 11 लाख रुपये नकद, दान-दहेज और एक मोटरसाइकिल भी दी थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक था. जैसे ही पति की सरकारी नौकरी टीचर के पद पर लगी, उसके बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. महिला का आरोप है कि उसकी सास ने साफ-साफ कहा कि उनके बेटे के लिए 70 लाख रुपये दहेज देने वाले रिश्ते आ रहे हैं. अगर वह अपने मायके से 50 लाख रुपये लेकर आएगी तभी उसे इस घर में रखा जाएगा, नहीं तो तलाक दे दिया जाएगा.
केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश
महिला का आरोप है कि जब उसने 50 लाख रुपये लाने से इनकार किया तो ससुराल वालों ने उस पर केरोसिन डालकर उसे जलाने की कोशिश की. किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई और मायके पहुंची. महिला ने बताया कि जब उसके परिवार वाले उसे लेकर ससुराल पहुंचे और समझौते की कोशिश की, तो वहां दोबारा 50 लाख की मांग दोहराई गई. जब परिजनों ने असमर्थता जताई तो पति और उसके परिवार वालों ने सभी पर केरोसिन डाल दिया और पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी. महिला ने यह भी बताया कि 10 मई 2025 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और चार साल की मासूम बेटी को भी उसके साथ धक्का देकर निकाल दिया गया.
देवर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाए हैं कि उसका देवर उससे अश्लील हरकतें करता था. जब उसने यह सब इज्जतनगर थाने में जाकर बताया तो पुलिस ने न ही रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल जांच कराई. महिला का कहना है कि थाने से उन्हें भगा दिया गया. बाद में जब महिला ने महिला आयोग से संपर्क किया तो आयोग के निर्देश पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. रिपोर्ट में पति, सास, ससुर, देवर, ननद समेत कुल सात लोगों को नामजद किया गया है.
मुकदमा दर्ज, इंसाफ की उम्मीद में महिला
पीड़ित महिला अब न्याय की उम्मीद में आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रही है. उसने कहा कि वह बहुत सहती रही ताकि उसका घर बसा रहे, लेकिन जब जान पर बन आई तो चुप रहना नामुमकिन हो गया. अब उसे कानून से उम्मीद है कि दोषियों को सजा मिलेगी और उसे इंसाफ मिलेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login