अगर आज आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, आज आपका बैंक संबंधी काम अटक सकता है. आज यानी 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. मुहर्रम के मौके पर बैंक कर्मचारियों के लिए RBI ने सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है, तो इसके लिए आपको गुरुवार तक का इंतजार करना होगा.
इसके अलावा अगर आप शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो आपको आज कमाई का मौका भी नहीं मिलेगा. मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा और इस दिन कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. ऐसे में आइए जानते हैं आप बैंक से जुड़े आज कैसे कर सकते हैं और कहां-कहां बैंक बंद हैं?
शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग
आज मुहर्रम के मौके पर भारत में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बुधवार 17 जुलाई को बंद रहेंगे. बीएसई के मुताबिक बुधवार को स्टॉक मार्केट, इक्विटी डेरिवेटिव, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट सभी बंद हैं. इस हफ्ते में पांच दिनों की जगह 4 दिनों का ही कारोबारी ट्रेड देखा जाएगा.
आज कहां-कहां बंद हैं बैंक?
17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों मेंं बैंकों में छुट्टी होगी. आरबीआई लिस्ट के हिसाब से अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, हैदराबाद तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोहिमा, ईटानगर, इंफाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, चण्डीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक खुले रहेंगे.
जुलाई में बैंकों की छुट्टी
- 21 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जुलाई 2024: चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी.
- 28 जुलाई 2024: इस दिन जुलाई महीने का आखिरी रविवार है होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
ऐसे होगा काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login