• Fri. Jul 4th, 2025

बैंक ने दिया ग्राहकों को फेस्टिवल तोहफा

ByCreator

Aug 9, 2023    150869 views     Online Now 312

Bank FD With Health Cover : बैंकों ने अपने यहां फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) कराने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं देनी शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य बीमा उनमें से एक है. फिलहाल डीसीबी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को एफडी पर स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दे रहे हैं ! मौजूदा समय में देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में FD पर काफी कम ब्याज मिल रहा है ! ऐसे में कुछ बैंकों ने अपने यहां एफडी कराने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं देनी शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) उनमें से एक है. फिलहाल डीसीबी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को एफडी पर स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दे रहे हैं ! आइए जानते हैं इन बैंकों में मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं के बारे में !

Bank FD With Health Cover


Bank FD With Health Cover

Bank FD With Health Cover

जो भी बैंक फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है ! इसके लिए वे दूसरी बीमा कंपनी से गठजोड़ करते हैं. वहीं, अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) पॉलिसियों में भी भारी अंतर है ! आपको बता दें कि डीसीबी बैंक ने अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ समझौता किया है ! इसी तरह ICICI बैंक भी अपने यहां FD करवाकर ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दे रहा है !

एक निश्चित ब्याज दर पर स्वास्थ्य बीमा : Bank FD With Health Cover

डीसीबी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी ब्याज दरों पर ही ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है! लेकिन दोनों बैंकों ने इस बीमा के लिए अलग-अलग समय सीमा तय की है ! आपको बता दें, DCB बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर 700 दिनों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. वहीं ICICI बैंक की ओर से 2 साल के लिए स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) की सुविधा दी जा रही है !

See also  राह चलते इस महिला ने कर दिया ऐसा कांड कि पुलिस ने भी जोड़ लिए हाथ, देखें Video

इतनी रकम पर मिलेगा Health Insurance

अधिकांश बैंकों में न्यूनतम और अधिकतम राशि की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है ! उदाहरण के लिए, डीसीबी बैंक में हेल्थ प्लस पॉलिसी के लिए न्यूनतम 10,000 रुपये की एफडी होना अनिवार्य है ! वहीं, आईसीआईसीआई बैंक 2 से 3 लाख रुपये की एफडी पर स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) की सुविधा दे रहा है !

इन स्वास्थ्य बीमा में सीमित कवर होता है

बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा पर सीमित कवर होता है ! उदाहरण के लिए, ICICI बैंक गंभीर बीमारी के इलाज के! लिए अधिकतम 1 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) दे रहा है ! वहीं, इन पॉलिसियों में उम्र की बाधा होती है ! उदाहरण के तौर पर डीसीबी बैंक की हेल्थ प्लस पॉलिसी के! लिए किसी की उम्र 50 और 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए !

स्वास्थ्य बीमा लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप ऐसी पॉलिसी का लाभ लेने के लिए ही एफडी कर रहे हैं ! इसलिए आपको इसके सभी नियम और शर्तों को बारीकी से पढ़ लेना चाहिए ! क्योंकि कई बार बैंकों द्वारा 2 साल की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर सिर्फ 1 साल के लिए ही हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है !

PM Awas Scheme Beneficiary Status Check : 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को मिला अपना खुद का घर, देंखे लिस्ट

LPG ग्राहकों को मिला रक्षाबंधन का तोहफ़ा, आज से इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL