
बांग्लादेश ने ईरान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया हॉटलाइन नंबर
ईरान में इजराइल के हमलों के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं और इसका सबसे ज्यादा असर वहां रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर भी दिखने लगा है. तेहरान स्थित बांग्लादेश एंबेसी ने आपात हालात को देखते हुए अपनी लोकेशन तक बदल दी है. साथ ही नागरिकों की मदद के लिए दो हॉटलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
तेहरान में स्थित बांग्लादेश दूतावास ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में वे इन नंबर्स +989908577368 और +989122065745 पर संपर्क कर सकते हैं. ये दोनों नंबर व्हाट्सएप पर भी एक्टिव हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की वेस्ट एशिया विंग के डायरेक्टर मोस्तफा जमील खान ने बताया कि अब तक किसी बांग्लादेशी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
घर लौटना चाहें तो मिलेगा सहयोग
मोस्तफा जमील ने कहा कि जैसे पहले लेबनान और लीबिया से लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, वैसे ही अगर ईरान में मौजूद बांग्लादेशी वतन लौटना चाहें तो सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी. फिलहाल वहां मौजूद लोगों को सतर्क रहने और संवेदनशील ठिकानों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
6 सौ से ज्यादा रजिस्टर्ड, हजारों अनौपचारिक
दूतावास के मुताबिक, ईरान में इस समय लगभग 672 बांग्लादेशी रजिस्टर्ड नागरिक हैं, जिनमें छात्र और इलाज कराने आए लोग शामिल हैं. वहीं, 8 से 14 हजार के बीच बांग्लादेशी ऐसे भी हैं जो अवैध या अस्थायी स्थिति में हैं और ईरान को ट्रांजिट पॉइंट की तरह इस्तेमाल करते हैं.
एंबेसी की नई लोकेशन जल्द होगी घोषित
एंबेसी के फर्स्ट सेक्रेटरी जो छुट्टी पर ढाका गए हुए थे, उन्हें तत्काल तेहरान लौटने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लोगों से दूतावास परिसर में न जाने की अपील की है क्योंकि वह इलाका संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों के करीब है.
उन्होंने बताया कि जल्द ही दूतावास की नई संचालन लोकेशन की जानकारी साझा की जाएगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login