• Wed. Jul 2nd, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu

ByCreator

Jan 12, 2025    150842 views     Online Now 423

Violence Against Hindu in Bangladesh: बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार ने शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ हुए हिंसा को ‘सांप्रदायिक’ (Communal) मानने से इंकर कर दिया है। यूनुस सरकार (Yunus Government)ने हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को राजनीतिक बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बांग्लादेश सरकार ने पुलिस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले साल 4 अगस्त के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अधिकांश घटनाएं ‘राजनीतिक प्रकृति’ की थीं, न कि ‘सांप्रदायिक’। पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा की शिकायतों के लिए एक व्हॉट्सएप नंबर जारी किया है।

अरविंद केजरीवाल पर भड़के अमित शाह, जमकर सुना दी खरी-खोटी, बोले- वे कौन होते हैं…?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले और बर्बरता की कुल 1,769 घटनाएं दर्ज की गईं। पुलिस जांच में पाया गया कि इनमें से 1,234 घटनाएं ‘राजनीतिक प्रकृति’ की थीं और सिर्फ 20 घटनाएं सांप्रदायिक थीं।

SpaDeX Docking Status Update: ISRO इतिहास रचने को तैयार, महज 15 मीटर ‘हैंडशेक’ से दूर दोनों सैटेलाइट, इसरो ने जारी की तस्वीर और VIDEO

बांग्लादेश सरकार ने शनिवार को पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश में चार अगस्त 2024 के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले और बर्बरता की ज्यादातर घटनाएं “सांप्रदायिक नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रकृति की थीं। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने यहां कहा कि पुलिस जांच ‘बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद’ द्वारा हाल ही में दावा किए जाने के बाद हुई है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त को देश छोड़ने से एक दिन पहले सांप्रदायिक हिंसा की 2,010 घटनाएं हुई थीं।  इन घटनाओं में से 1,769 हमले और तोड़फोड़ से जुड़ी हुई थीं, पुलिस ने दावों के आधार पर अब तक कुल 62 मामले दर्ज किए हैं और जांच के आधार पर कम से कम 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
BJP Candidate Analysis: पूर्व CM के बेटे समेत 5 महिलाओं को भी टिकट, 8 पार्षदों पर जताया भरोसा, जानें बीजेपी की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें

See also  दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

1,769 में से सिर्फ 20 घटनाएं सांप्रदायिक: बांग्लादेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से कुल 1,769 घटनाएं हमलों और बर्बरता के रूप में दर्ज की गईं। पुलिस ने दावों के आधार पर अब तक 62 मामले दर्ज किए हैं और जांच के आधार पर कम से कम 35 दोषियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पाया गया कि 1,234 घटनाएं ‘राजनीतिक प्रकृति’ की थीं, 20 घटनाएं सांप्रदायिक थीं और कम से कम 161 दावे झूठे या असत्य पाए गए।

Delhi Election: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे कपिल मिश्रा

‘बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद’ के दावों के अनुसार, 1,452 घटनाएं- या कुल दावों का 82.8 प्रतिशत- 5 अगस्त, 2024 को हुईं, जब हसीना को सत्ता से बेदखल किया गया था। 4 अगस्त को कम से कम 65 घटनाएं और 6 अगस्त को 70 घटनाएं हुईं। पुलिस को 5 अगस्त से 8 जनवरी, 2025 तक सांप्रदायिक हिंसा के 134 शिकायतें मिलीं। पुलिस ने उन सभी शिकायतों का अत्यंत महत्व के साथ जवाब दिया.। कम से कम 53 मामले दर्ज किए गए और 65 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया

भारत ने बांग्लादेश की घटनाओं पर जताई थी चिंता

बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद हिंदू समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़क गई थी। कट्टरपंथी मुस्लिमों ने विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया है। कट्टरपंथियों ने 350 से अधिक मंदिरों को जला दिया था या फिर लूटपाट की थी। हिंदुओं के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लूटने के बाद तोड़ दिया गया था।

See also  अजय देवगन की Singham Again में होगा सलमान खान का कैमियो? वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है?

दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

इसी बीच देशद्रोह के आरोप में हिंदू संत चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी ने भारत की चिंताओं को और बढ़ा दिया, जिससे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दिसंबर में अपनी ढाका यात्रा के दौरान वहां की अंतरिम सरकार को अवगत कराया था। मिस्री की यात्रा से पहले, अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने 5 दिसंबर को हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करने और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए धार्मिक नेताओं से सहयोग मांगा था 

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x