• Wed. Apr 2nd, 2025

Banda: ‘मुझसे प्यार है तो मर कर दिखाओ’, प्रेमिका के कहने पर फांसी पर लटक युवक ने दे दी जान | banda young man committed suicide by hanging himself behest of his girlfriend for love stwas

ByCreator

Jun 11, 2024    150832 views     Online Now 328
Banda: 'मुझसे प्यार है तो मर कर दिखाओ', प्रेमिका के कहने पर फांसी पर लटक युवक ने दे दी जान

कॉन्सेप्ट इमेज.

अक्सर देखा जाता है कि प्यार में पड़े लोग एक-दूसरे संग जीने-मरने की कसमें खाते हैं, प्यार में कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते हैं. ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में. यहां बिसंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका के कहने पर सुसाइड तक कर लिया. युवक की प्रेमिका ने उससे कहा कि, “अगर तुम मुझसे वाकई में प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ.” प्रेमिका के प्यार में पागल युवक ने पहले तो पांच पन्ने का सुसाइड नोट लिखा, फिर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी.

मामला जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव का है. गांव निवासी इंद्रबाबू गुप्ता के बेटे पारस गुप्ता उर्फ माताप्रसाद का शव बीते रविवार शाम कमरे के अंदर पंखे पर लटकता मिला. काफी देर तक जब पारस कमरे से बाहर नहीं निकला तो छोटा भाई विष्णु कमरे में देखने गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर विष्णु ने खिड़की से झांक कर देखा. अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल पड़ी.

कमरे में पंखे से लटकता मिला शव

पारस का शव पंखे से लटक रहा था. विष्णु की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा. पुलिस को शव के पास से एक पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला. पारस के छोटे भाई विष्णु ने बताया कि भाई का तीन महीने से रिश्तेदारी में आने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

See also  इस योजना में एक बार लगाएं पैसा, जारी

पारस ने सुसाइड नोट में लिखा था कि, “युवती ने उससे कहा था कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ, तभी मैं समझूंगी कि तुम्हारा प्यार सच्चा है. अपने प्यार के कहने पर ही मैं सुसाइड कर रहा हूं.” पारस ने ये भी लिखा कि जिस लड़की के लिए मैं जान दे रहा हूं, उसको छोड़ना मत. मां और भाई से माफी मांगता हूं.

थाना प्रभारी ने दी घटना की जानकारी

छोटे भाई विष्णु ने बताया कि पारस की 9 साल पहले शादी हुई थी. वह तीन महीने पूर्व कमिश्नर के यहां फालोवर था. कुछ दिन पहले ही उसने काम छोड़ा था. पिता की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पारस ही घर-परिवार देख रहा था. वहीं बिसंडा थाना प्रभारी ने श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उनसे एक युवती को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL