• Tue. Jul 1st, 2025

छत्तीसगढ़ : महिला पत्रकार के घर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बच्चों के खेल मैदान में अवैध निर्माण का किया था विरोध – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 20, 2022    150849 views     Online Now 221

रायपुर. छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की सरकार जमीन पर बच्चों के खेल मैदान में अवैध रूप से मंदिर और जैतखाम बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसका विरोध करने वाली पत्रकार ममता लांजेवार के घर में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पकड़ा है. इस पर पत्रकार ममता लांजेवार ने ट्वीट किया है कि-

सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश- शैलेष

मामले में कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि ‘अब छत्तीसगढ़ में भी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिशें शुरू रायपुर प्रेस क्लब की पदाधिकारी और सामाजिक सरोकार रखने वाली महिला पत्रकार ममता लांजेवार के निवास के समक्ष बजरंग दल के द्वारा की गई गुंडागर्दी की कड़े शब्दों में निंदा है यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है.’

माकपा नेता ने जताया विरोध

See also  ऐसा सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया...केजरीवाल को पद से हटाने वाली याचिका पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी | delhi arvind kejriwal petition removal from cm post High Court hearing expressed displeasure over the petition sandip kumar

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी सचिव धर्मराज महापात्र ने वरिष्ठ महिला पत्रकार और प्रेस क्लब की पदाधिकारी ममता लांजेवार के हिमालय हाइट्स स्थित निवास के समक्ष बजरंग दल के गुंडों की गुंडागर्दी की तीव्र भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति पर ऐसे कोई भी निर्माण गैर कानूनी है. उनके इस कृत्य पर जायज आपत्ति दर्ज करने पर बजरंग दल के गुंडों ने उन्हें धमकाने उनके घर पर पंहुचकर दुर्व्यवहार किया और धमकियां दी. पार्टी ने कहा कि ये प्रदेश की राजधानी में खुलेआम कानून व्यवस्था को अपराधियों द्वारा चुनौती का भी मामला है. गैर कानूनी निर्माण को रोकने की मांग के साथ ही पार्टी ने ऐसे तत्वों पर नकेल कसने राज्य सरकार और पुलिस से तत्काल कदम उठाने की मांग की है.

ये था पूरा मामला

दरअसल, मण्डल कॉलोनी हिमालयन हाईट्स डूमरतराई फेस -01 रायपुर में उक्त कॉलोनी के कुछ रहवासियों द्वारा एल.आई.जी. फ्लैट के पास ओपन एरिया में अवैध रूप से मंदिर और जैतखाम के निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसके संबंध में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष और उपायुक्त ने अवैध निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया था. लेकिन कुछ कॉलोनीवासियों ने सूचना दी कि 16 नवंबर 2022 को उक्त निर्देश के बाद भी कुछ रहवासियों द्वारा निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया है. इसके बाद निर्माण कार्य रोकने के लिए नियुक्त किए गए कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता से मंडल का कहना था कि मैदानी स्तर के अधिकारी होने पर भी आपके द्वारा उक्त अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए विधिसम्मत कार्रवाई नहीं की जा रही है.

See also  ChatGPT ने सिस्टम बंद करने से किया इनकार...क्या मशीनें अब इंसानों की बात नहीं सुनेंगी?

जारी आदेश के मुताबिक ये कहा गया है कि सख्त हिदायत दी गई थी कि उक्त अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रूप से रोका जाए. लेकिन आपके द्वारा उक्त संबंध में क्या कार्रवाई की गई है, इससे अधोहस्तारकर्ता को अवगत नहीं कराया गया है. इस संबंध में मंडल ने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया था.

इसे भी पढ़ें :

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL