Bajaj CT 125X Bike : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकिल बजाज CT 125X लॉन्च कर दी है! जो 125 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। बजाज CT 125X शानदार लुक के साथ अच्छे फीचर्स से लैस एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो बजाज CT सीरीज में सबसे पावरफुल भी है। बजाज CT 125X बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) को 2 बेहतरीन रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 71,345 रुपये है।
Bajaj CT 125X Bike
दिग्गज बाइक कंपनी बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) ने गुरुवार को CT 125X मॉडल लॉन्च किया और इसकी खास बात यह है कि यह बजाज CT 125X बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत 71354 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम कीमत) है और यह अच्छे फीचर्स से भी लैस है। इसमें वही इंजन है जो बजाज की डिस्कवर 125 में था। हालांकि, डिस्कवर 125 अब बाजार में नहीं आ रही है। यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है – रेड डेकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डेकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डेकल्स के साथ एबोनी ब्लैक।
बजाज की नई 125cc बाइक : CT 125X Bike
बजाज CT 125X बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) के इंजन और पावर की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है! और यह 10.9 PS तक पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है ! बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है ! माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स से बेहतर हो सकती है ! बजाज सीटी 125X अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के! साथ-साथ 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा एक्टिवा के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी ! और अन्य स्कूटरों के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।
लुक और फीचर्स देखें
बजाज CT 125X बाइक ( CT 125X Bike ) के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, LED DRL, रबर टैंक पैड, बड़ी ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश दिया गया है ! लगे हुए हैं बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा ! इसका व्हीलबेस 1285mm होगा ! बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) अपनी नई बाइक बजाज CT 125X के जरिए 125cc बाइक सेगमेंट में! हीरो मोटोकॉर्प और होंडा को टक्कर देने की कोशिश कर रही है! और इसका असर आने वाले फेस्टिवल सीजन में देखने को मिल सकता है।
इंजन और गियरबॉक्स
बजाज CT 125X बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन द्वारा संचालित है ! यह इंजन 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है ! यह वही इंजन है जो पहले बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) डिस्कवर 125 में इस्तेमाल किया गया था ! इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है ! बजाज सीटी बाइक्स अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं।
Honda PCX 125 Scooter : होंडा जापानी ने निकला ये तगड़ा स्कूटर, मिलेंगे कई ज्यादा फीचर्स