
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैंImage Credit source: Debarchan Chatterjee/NurPhoto via Getty Images
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दशकों पहले की गई एक भविष्यवाणी लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है. यह भविष्यवाणी किसी और ने नहीं, बल्कि जापान की ‘बाबा वेंगा’ (Japan Baba Vanga) कही जाने वाली प्रसिद्ध मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने की (Ryo Tatsuki) थी. रियो ने भविष्यवाणी की थी कि 2030 में एक घातक वायरस फिर से तबाही मचाएगा.
बता दें कि जापान की इस महिला ने कोविड महामारी, प्रिंसेस डायना की मृत्यु, फ्रेडी मर्करी की मृत्यु जैसी घटनाओं के बारे में सटीक पूर्वानुमान लगाया था. अब कोविड महामारी 2030 को लेकर उनकी की गई पिछली भविष्यवाणियों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है.
10 साल बाद फिर तबाही मचाएगा वायरस!
जापान की इस ‘बाबा वेंगा’ ने 1999 में ‘द फ्यूचर एज आई सी इट’ टाइटल से एक भयावह किताब लिखी थी, जिसमें उसके रात के बुरे सपनों से उपजी कुछ परेशान करने वाली भविष्यवाणियां थीं. अपनी किताब में महिला ने एक महामारी का जिक्र करते हुए उल्लेख किया कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, जो अप्रैल में पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाने के बाद धीमा पड़ जाएगा, और फिर 10 साल बाद वापस लौटेगा.
तबाह कर देगा हेल्थ सिस्टम!
नए ‘बाबा वेंगा’ की वायरल भविष्यवाणी कहती है कि यह वायरस और भी ज्यादा तबाही मचाने के साथ वापस आएगा. रियो की किताब के अनुसार, वायरस पहले से कहीं अधिक भयंकर रूप से उभरेगा, और ज्यादा लोगों की जान लेगा, साथ ही ग्लोबल हेल्थ सिस्टम को एक बार फिर तहस-नहस कर देगा.
ICMR ने क्या कहा?
इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है कि कोविड के बढ़ते केसेस को लेकर फिल्हाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, दक्षिण भारत से लिए गए सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं, और ये ओमिक्रॉन सब वेरिएंट है.
बाबा वेंगा की एक और डरा देने वाली भविष्यवाणी
बता दें कि जापानी बाबा वेंगा ने अपनी किताब में जापान और फिलीपींस के बीच एक विशाल पानी के नीचे की दरार की भी भविष्यवाणी की थी, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2025 में एक भयावह सुनामी आएगी. क्योंकि, जापान में भूकंप का इतिहास रहा है, इसलिए लोग इस पूर्वानुमान को लेकर खासे चिंतित हैं.
हालांकि, जापान सरकार ने इस पूर्वानुमान के संबंध में कोई औपचारिक चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन आपदा प्रबंधन अधिकारी देश में 2011 की सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के इतिहास के कारण हाई अलर्ट पर हैं.
DU में लेना है एडमिशन तो Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login