• Thu. Apr 3rd, 2025

ट्रंप पर हमला 1981 के बाद सबसे गंभीर सुरक्षा चूक, सीक्रेट सर्विस चीफ ने मानी गलती | Attack on Trump most serious security lapse since Reagan was shot Secret Service chief

ByCreator

Jul 22, 2024    150870 views     Online Now 311
ट्रंप पर हमला 1981 के बाद सबसे गंभीर सुरक्षा चूक, सीक्रेट सर्विस चीफ ने मानी गलती

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चीटल.

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चीटल ने सोमवार को सांसदों के सामने माना कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से सबसे गंभीर सुरक्षा चूक है. किंबरले चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी और जवाबदेही समिति के सामने अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की, जिसमें शामिल दो भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना समेत विभिन्न संसद सदस्यों ने उनसे सवाल पूछे.

चीटल ने कहा कि उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही. डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्ल्किन पार्टी, दोनों दलों के सांसद सुरक्षा में हुई चूक को लेकर चीटल से इस्तीफे के बारे में पूछा. 13 जुलाई को हुए हत्या के प्रयास के मामले में संसद में अपनी पहली पेशी के दौरान, जांच जारी होने का हवाला देकर सवालों का जवाब देने में बार-बार टाल-मटोल करने के कारण चीटल से सांसद नाराज नजर आ रहे थे.

सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी सुरक्षा विफलता

उन्होंने ट्रंप पर हुए हमले को दशकों में सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी सुरक्षा विफलता करार दिया. चीटल ने माना कि ट्रंप पर हुई गोलीबारी से पहले एजेंसी को दो से पांच बार पूर्व राष्ट्रपति की रैली में संदिग्ध व्यक्ति के होने के बारे में बताया गया था. फिर भी, चीटल ने इस्तीफा देने का कोई संकेत नहीं दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह पेनसिल्वेनिया रैली में हुई सुरक्षा संबंधी विफलता के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती हैं.

See also  Love Rashifal 31 July 2024: लव मैरिज के लिए इन 4 राशि वालों को मिलेगा परिवार का साथ, किन लोगों को होगा कष्ट? | Love Rashifal 31 July 2024 Wednesday Daily Love Horoscope 12 Zodiac Sign Aaj Ka Love Rashifal

सीक्रेट सर्विस चीफ ने मानी गलती

किंबरले चीटल ने कहा कि सीक्रेट सर्विस का मिशन हमारे देश के नेताओं की सुरक्षा करना है. 13 जुलाई को हम असफल रहे. सांसदों ने चीटल से पूछा कि बंदूकधारी, ट्रंप के इतने करीब कैसे पहुंच गया. साथ ही, उन्होंने पूछा कि स्थानीय पुलिस ने हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की पहचान संदिग्ध के तौर पर की थी, इसके बावजूद भी डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर क्यों जाने दिया गया.

उन्होंने स्वीकार किया कि स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गोलीबारी से पहले रेंजफाइंडर के साथ क्रूक्स को देखा था. रेंजफाइंडर दूरबीन जैसा दिखने वाला एक छोटा उपकरण है, जिसका उपयोग हमलावर लक्ष्य की दूरी मापने के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि खुफिया एजेंटों को बताया गया होता कि कोई वास्तविक खतरा है, तो सीक्रेट सर्विस ने रैली को रोक दिया होता. उन्होंने कहा कि लेकिन संदिग्ध व्यक्ति और वास्तविक खतरे के रूप में पहचान किये गए व्यक्ति के बीच अंतर होता है.

निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

चीटल ने कहा कि हमलावर ने जिस छत से गोली चलाई, उसे ट्रंप की रैली से कुछ दिन पहले संवेदनशील स्थान के तौर पर चिह्नित किया गया था. यह पूछे जाने पर कि जिस छत पर शूटर मौजूद था, वहां कोई एजेंट क्यों नहीं था या क्या सीक्रेट सर्विस ने उस क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था, इस पर चीटल ने कहा कि वह अब भी जांच पूरी होने का इंतजार कर रही हैं. यह सुनकर सांसद गुस्सा हो गए. ओहायो से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक टर्नर ने कहा कि निदेशक चीटल, आप अक्षम दिखती हैं. अगर उनकी हत्या हो जाती तो आप दोषी मानी जातीं.

See also  Tenorshare ReiBoot Pro 10.6.9 Crack + Registration Code [2022] Latest

सीक्रेट सर्विस निदेशक ने दिया इस्तीफा

लगभग तीन दशक से एजेंसी में काम कर रहीं चीटल ने जोर देकर कहा कि असफलताओं के बावजूद वह सीक्रेट सर्विस का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं. कैलिफॉर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या के प्रयास की घटना के बाद, सीक्रेट सर्विस के निदेशक ने पद से इस्तीफा दे दिया था. खन्ना ने कहा कि हमारे देश में एक ऐसी संस्था होनी चाहिए जो राजनीति से परे हो और जिसमें निर्दलीय, डेमोक्रेट, रिपब्लिकन समेत सभी को विश्वास हो.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL