Atal Pension Yojana Latest Update : केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में पति पत्नी दोनो पेंशन प्राप्त कर सकते है ! हर व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के बाद एक अच्छा भविष्य चाहता है और इसके लिए पेंशन प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है । यह पेंशन ( Pension ) योजना बहुत खास है !
Atal Pension Yojana Latest Update
दरअसल, केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत पति-पत्नी अलग-अलग खाते खोलकर हर महीने 10,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं ! इस पेंशन ( Pension ) योजना के कई फायदे हैं जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
इस अटल पेंशन योजना का प्रबंधन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के माध्यम से किया जाता है। यह APY Pension Scheme एक गारंटीड पेंशन योजना है। इसमें एक व्यक्ति खाता खोलकर हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन ( Pension ) प्राप्त कर सकता है। केंद्र सरकार ग्राहक के योगदान का 50% या 1,000 रुपये, जो भी कम हो, का योगदान करती है।
अटल पेंशन योजना से बाहर कैसे निकले
60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर : आप 60 वर्ष की आयु में बाहर निकलने पर 100% पेंशन के हकदार हैं। ऐसे में आपको पेंशन मिलने लगेगी।
किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में : APY Pension Scheme ग्राहक, उसके पति या पत्नी की मृत्यु के मामले में और दोनों (ग्राहक और पति / पत्नी) की मृत्यु के मामले में, पेंशन राशि उसके नामित व्यक्ति को दी जाएगी।
60 वर्ष की आयु से पहले : 60 वर्ष की आयु से पहले पेंशन ( Pension ) योजना से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, लाभार्थी की मृत्यु या लाइलाज बीमारी जैसी असाधारण परिस्थितियों में इसकी अनुमति है।
Atal Pension Yojana के बारें में जानकारी
- इस पेंशन ( Pension ) योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
- इस APY Pension Scheme में निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है।
- अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में आपको न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए पेंशन मिलती है।
वर्ष 2015 में शुरू हुई है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने साल 2015 में की थी। हालांकि तब इसे सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया था, लेकिन अब 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी नागरिक इस योजना में नामांकन करा सकता है और ले सकता है। इसका लाभ। इस योजना के तहत आपको 60 साल बाद पेंशन ( Pension ) मिलने लगेगी।
Atal Pension Yojana
अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी । इस APY Pension Scheme के लिए व्यक्ति को हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अगर पति-पत्नी जिनकी उम्र 30 साल से कम है, तो उन्हें हर महीने 570 रुपये देने होंगे. अगर उनकी उम्र 35 साल से ऊपर है तो उन्हें हर महीने अपने खाते में 902 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद उन्हें हर महीने {60 साल बाद} 10,000 रुपये की पेंशन ( Pension ) मिलेगी।
LIC Latest Policy Update : एलआईसी के इस प्लान में मिलेंगे पूरे 17 लाख, जानें पूरे डिटेल्स