
सांकेतिक तस्वीर
असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी ASSEB ने 11 अप्रैल 2025 को HSLC यानी 10th का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट asseb.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जाकर रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं. छात्र यहां से अपनी अस्थायी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. पिछली साल की तुलना में इस साल रिजल्ट का पास प्रतिशत गिरा है.
इस साल क्लास 10th की परीक्षा में कुल 4,29,449 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 4,22,737 ही एग्जाम में उपस्थित हुए. इनमें से 2,70,471 छात्र पास हुए है, जिससे कुल पास प्रतिशत 63.98% रहा. परीक्षा में 6,712 छात्र अनुपस्थित रहे जबकि 22 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए. 101 छात्रों को निष्कासित किया गया था.
मैरिट और डिवीजन
रिजल्ट के अनुसार इस साल 89,041 छात्र को फर्स्ट डिवीजन, 16,517 छात्रों को स्टार मार्क और 5,336 छात्रों को विशेष श्रेणी (डिस्टिंक्शन) प्राप्त हुई. वहीं, 1,68,312 छात्रों को लेटर मार्क्स प्राप्त हुए हैं. SEBA असम बोर्ड क्लास 10th की लिखित परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इसके प्रायोगिक परीक्षा 21 और 22 जनवरी को हुई थी. परिणाम की जो मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है, वह अस्थायी है. छात्रों को अपने स्कूल से ही मूल मार्कशीट मिलेगी.
पिछले साल की तुलना में गिरा पास प्रतिशत
2024 में SEBA असम बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को आया था और तब कुल 75.7% छात्र पास हुए थे. 2023 में यह प्रतिशत 72.69% था. पिछले साल परीक्षा में 4,19,078 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3,17,317 छात्रों ने सफलता पाई थी. 1,05,873 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी. इस साल का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में गिरकर 63.98% रह गया.
ये रहे हैं टॉपर
इस साल के परिणामों में प्रज्ञा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अमीषी सैकिया ने टॉप किया है. उन्होंने 591 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि 98.50% के बराबर है. दूसरे स्थान पर असम जातीय विद्यालय, नूनमाटी के सप्तर्ष्वा बोर्डोलोई रहे. उन्होंने 590 अंक (98.33%) हासिल किए. तीसरे स्थान पर फिर से प्रज्ञा एकेडमी के ही अनिर्बन बोरगोहेन ने 589 अंक (98.17%) के साथ जगह बनाई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login