
आंसर-की भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. Image Credit source: freepik
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की ओर से आज, 14 अप्रैल को असम पुलिस और अन्य विभागों में कांस्टेबल (यूबी और एबी) और अन्य पदों के लिए आयोजित की गई संयुक्त लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी. आंसर-की भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जारी की जाएगी, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
एसएलपीआरबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार प्रोविजनल आंसर-की 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि जो अभ्यर्थी अपनी ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रतियां प्राप्त करना चाहते हैं. वह 50 रुपए फीस जमा कर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 500 रुपए फीस जमा करना होगा. परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल को किया गया था.
Assam Police Constable Answer Key 2025: ऐसे चेक करें आंसर-की
- भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
- यहां कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
बोर्ड ने कहा है कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी को उचित कारण भी बताना होगा. बिना कारण बताए किसी भी अभ्यर्थी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर अभ्यर्थी की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति को वैध माना जाता है, तो फीस वापस कर दी जाएगी. लिखित परीक्षा से पहले एसएलपीआरबी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए अतिरिक्त परिणाम घोषित किए थे.
अतिरिक्त परिणामों ने पहले से योग्य उम्मीदवारों को प्रभावित नहीं किया, लेकिन अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए योग्य हुए हैं. आधिकारिक अधिसूचना में एसएलपीआरबी ने कहा कि अतिरिक्त परिणाम तार्किक अनुक्रम त्रुटि के कारण घोषित किया गया था, जिसने कट-ऑफ अंकों को प्रभावित किया था.इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login