शिखिल ब्यौहार, अशोकनगर/भोपाल। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र उखाड़ों और समुद्र में फेंक दो। नीरज ने यह भी कहा कि भारत की पवित्र धरती पर कोई विदेशी आक्रांताओं की कब्र स्वीकार नहीं की जाएगी।
दरअसल, मंगलवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया अशोकनगर जिले के मुंगावली पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा संकल्प सभा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘भारत की पवित्र धरती पर औरंगज़ेब की कब्र स्वीकार नहीं है।
ये भी पढ़ें: औरंगजेब पर फिर मचा बवाल, कब्र तोड़ने जा रहे थे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने रास्ते में ही किया गिरफ्तार
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी बताया कि कब्र हटाने के बाद औरंगजेब को कहां दफनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसकी कब्र को एयरलिफ्ट कर समुद्र में फेंक देना चाहिए। भारत की पवित्र भूमि पर उसे रहने का अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई छावा फिल्म के बाद मुगल शासक औरंगजेब को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई।
ये भी पढ़ें: संसद में नहीं दिखाई जाएगी ‘छावा’! 27 मार्च को होनी वाली फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित
इसके बाद से ही औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। कई नेताओं और संगठनों ने बयानबाजी भी की। हाल ही में नागपुर में इस मुद्दे को लेकर हिंसा भी हुई थी। आपको बता दें कि औरंगजेब की जब मौत हुई तो वह महाराष्ट्र में था। उसे औरंगाबाद से 25 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद में दफनाया गया था। यहीं पर मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र मौजूद है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X