• Sun. Dec 22nd, 2024

BJP पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला | Asaduddin Owaisi attacks terrorist incidents Jammu and Kashmir Why is BJP not naming Pakistan

ByCreator

Jul 27, 2024    150851 views     Online Now 107
BJP पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला

असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के विकाराबाद में एक कार्यक्रम में दौरान कहा कि सीमा पार से आए आतंकियों ने हमारे 50 से अधिक जवानों को मार डाला. आज भी हमने एलओसी पर एक जवान खोया है. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान का नाम नहीं ले रही है.

उन्होंने कहा कि डोडा एलओसी के पास नहीं है. वह बहुत ही दूर है, तो आतंकी वहां कैसे पहुंचे? हालांकि, बीजेपी इस बारे में बात नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें

ओवैसी की टिप्पणी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि के बीच आई है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमाकारी सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किए जाने के बाद एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन समेत चार अन्य घायल हो गए.

यूपी में आदेश की तुलना हिटलर शासन से की

असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के हाल के आदेश की तुलना हिटलर शासन से की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश पर रोक लगा दी है.

उन्होंने कहा कि हिटलर ने अपने शासन के दौरान जर्मनी में यहूदियों से कहा था कि उन्हें ‘स्टार ऑफ डेविड’ पहनना होगा और उनका बहिष्कार किया जाएगा.

See also  योगी के "टोपी लाल है,कारनामे काले" वाले बयान पर अखिलेश का लंबा चौड़ा जवाब, "लाल रंग मिलन का प्रतीक होता है" - Hindi News | Akhileshs long answer to yogis statement the cap is red the exploits are black red color is a symbol of union

उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश और अन्य में बुलडोजर से कुछ मुसलमानों के घरों को नष्ट करने की घटनाएं हो रही हैं, उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई गई है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है.

निशिकांत दुबे के बयान पर किया पलटवार

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आमद के कारण घट रही है, उन्होंने कहा कि झारखंड बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आना है तो उन्हें बांग्लादेश, सीमांचल या बंगाल या असम से आना होगा. झारखंड के साथ कोई सीमा नहीं है. वे आदिवासियों की आबादी कैसे कम कर सकते हैं…बीएसएफ आपकी है, एसएसबी आपकी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL