शब्बीर अहमद, शिखिल ब्यौहार/ भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में आज विस्तार किया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राम निवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद उन्हें वल्लभ भवन में कक्ष भी आवंटित कर दिया गया है। शपथ ग्रहण से पहले उनके विधायक पद से इस्तीफे को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने हमला बोला तो उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आपके सुझाव का भी सम्मान करता हूं।
विवेक तन्खा ने कसा तंज
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राम निवास के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मैं आपका आदर करता हूं। किस पार्टी के सदस्य रहना चाहते हैं यह आपका निजी डिसीजन है। उचित होता कि आप कांग्रेस से निर्वाचित विधायक पद से पहले इस्तीफा देते और फिर मंत्री बनते। रावत जी आप वरिष्ठ विधायक हैं। राजनीतिक शुचिता और संविधान के 10 वे शेड्यूल का सम्मान करें।
विवेक तन्खा के ट्वीट का रामनिवास रावत ने दिया जवाब
विवेक तन्खा के पोस्ट पर राम निवास रावत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 5 जुलाई को इस्तीफा दे चुका हूं। आपके सुझाव का भी सम्मान करता हूं। 5 जुलाई को ही विधानसभा सदस्यता से अपना त्यागपत्र विधानसभा सचिवालय को भेज चुका हूं।
कक्ष आवंटित
मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में राम निवास रावत को कक्ष आवंटित कर दिया गया है। उन्हें तीसरे फ्लोर के कक्ष नंबर B-313 में कक्ष दिया गया है।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X