मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने नई महिंद्रा XEV 9e खरीदी है. एआर रहमान ने महिंद्रा को नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई नोटिफिकेशन साउंट और वॉर्निंग साउंड बनाने में मदद की है. एआर रहमान एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिन्होंने XEV 9e खरीदी है. इससे पहले अनुराग कश्यप ने भी XEV 9e खरीदी थी.
XEV 9e की कीमत ₹21.90 लाख से शुरू होकर ₹30.50 लाख तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम और इंट्रोडक्टरी हैं. एआर रहमान ने टैंगो रेड कलर में XEV 9e को खरीदा है, जो इसके खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर है. इसके अलावा यह कार नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, डेजर्ट मिस्ट, रूबी वेलवेट, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में भी आती है.
ये भी पढ़ें
Mahindra XEV 9e डिजाइन
महिंद्रा XEV 9e एक कूप डिजाइन वाली SUV है. इसका डिजाइन काफी आधुनिक और आकर्षक है. इसमें स्लीक बॉडी लाइनें हैं. सामने का हिस्सा अपराइट बोनट और एक क्लोज्ड ऑफ ग्रिल के साथ आता है और इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL भी दिए गए हैं. बोनट के सेंटर पर एक इल्युमिनेटेड ‘इंफिनिटी’ लोगो भी है.
Mahindra XEV 9e रेंज और बैटरी
XEV 9e को महिंद्रा INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार 59 kWh और 79 kWh की दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. दोनों ही लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी हैं. इस बैटरी को बेहतरीन थर्मल प्रोटेक्शन और लॉन्ग लाइफ के लिए जाना जाता है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी हैं. यह 175 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 20-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. यह इलेक्ट्रिक कार 278 bhp तक पावर जनरेट कर सकती है. कंपनी का दावा है कि 79 kWh की बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक कार 500 किमी तक की रेंज देती है.
Mahindra XEV 9e फीचर्स
XEV 9e के अंदर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके डैशबॉर्ड में 12.3 इंच की तीन स्क्रिन मिलती हैं, जो इसे काफी लग्जरी बनाती हैं. जो महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ़्टवेयर से चलती हैं. इसमें राइवर के डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जुड़ा हुआ है. कार में ट्विन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा है. कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक पार्किंग और एक एडवांस ADAS फीचर्स भी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login