
एप्पल WWDC 2025.
Apple के एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 का आगाज हो चुका है. इस दौरान कंपनी ने अपने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लिए Liquid Glass डिजाइन के साथ iOS 26 का ऐलान कर दिया है. हालांकि लोगों को लोगों को पहले से उम्मीद थी कि कंपनी इस बार सॉफ्टवेयर को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
पिछले दो बार से ऐपल WWDC में कई बड़े ऐलान कर रही है. साल 2023 में ऐपल Vision Pro लेकर आई थी. वहीं 2024 में कंपनी ने AI पर फोकस किया था. इस दौरान कंपनी ने ऐपल इंटेलिजेंस का ऐलान किया था.
एफ1 मूवी के टीजर के साथ आगाज
WWDC 2025 का आगाज एफ1 मूवी के टीजर के साथ हुई. इस दौरान टिम कुक ने कहा कि क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करने के मामले में AppleTV टॉप पर है. उन्होंने कहा कि ऐपल इंटेलिजेंस पर सपोर्टेड भाषाओं की संख्या को बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अभी इसमें हिंदी नहीं है. वहीं Apple ने iOS, WatchOS के साथ-साथ दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को बदल दिया है. अब ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बदलकर iOS26, WatchOS 26, tvOS26, MacOS26, VisionOS26, iPadOS 26 कर दिए गए हैं.
बता दें कि आखिरी आईओएस रिडिजाइन आईओएस-7 के साथ हुआ था. अब ऐपल नया रिडिजाइन लेकर आ रही है. इसमें Liquid Glass अपडेट अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में जोड़ा है. इसकी वजह से आपको ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. कंपनी इसके तहत UI में पारदर्शिता और साइनी अपीयरेंस जोड़ रही है.
खबर अपडेट हो रही है…
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login