• Thu. Sep 19th, 2024

Samsung ने किया Apple को ट्रोल, बन गया खुद का मजाक, ये है मामला

ByCreator

Sep 10, 2024    150844 views     Online Now 167
Samsung ने किया Apple को ट्रोल, बन गया खुद का मजाक, ये है मामला

एपल इवेंट के लिए अक्सर सैमसंग एपल को ट्रोल करता है.

एपल ने हाल ही में आईफोन 16 सीरीज, वॉच सीरीज 10, नई वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स 4 जैसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. जब भी एपल का लॉन्च इवेंट होता है तो साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग, एपल का मजाक उड़ान के लिए तैयार रहती है. बीते सालों के तरह इस बार भी सैमसंग ने कुछ ऐसा ही किया, लेकिन यह कदम उसके लिए खुद उल्टा पड़ गया. गैलेक्सी सीरीज के फोन बनाने वाली सैमसंग एपल की खिंचाई करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर रिएक्ट करती है. लेकिन ऐसा करके सैमसंग खुद ट्रोल हो गई.

एपल इवेंट 2024 में वॉच सीरीज 10 को लॉन्च किया गया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसके डिजाइन को लेकर सवाल उठाया. सैमसंग भी ऐसे मौके की तलाश में रहती है, जहां एपल को ट्रोल किया जाए. इस पोस्ट को सपोर्ट करने पर सैमसंग के लिए ही मुश्किल खड़ी हो गई है. एपल को ट्रोल करने के चक्कर में सैमसंग का ही मजाक बन गया.

ये भी पढ़ें

सैमसंग का दांव पड़ा उल्टा

एपल वॉच सीरीज 10 की इमेज एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए एक यूट्यूबर क्विन नेल्सन ने लिखा कि एपल की स्मार्टवॉच का डिजाइन पहले जैसा ही है. इस पर सैमसंग ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ऐसा आपने कहा, हमने नहीं.

इस रिएक्शन पर क्विन ने सैमसंग को जवाब देते हुए लिखा कि एपल का कदम बिलकुल ऐसा है जैसे आप हर साल एक जैसा फोन लाते हैं. ऐसा लिखकर क्विन ने सैमसंग फोन के पुराने-ढर्रे वाले डिजाइन पर निशाना साधा.

See also  शिवसैनिक मेरे 'वाघ नख', मुझे 'अब्दाली' से डर नहीं, CM शिदे के गढ़ में बोले उद्धव | Maharashtra Assembly elections Uddhav Thackeray attack eknath shinde bjp in thane

फोल्डेबल फोन न होने की वजह से ट्रोलिंग

फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग एक मजबूत कंपनी है. सैमसंग का Galaxy Z Fold 6 इसका एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसके अलावा कंपनी फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 6 की भी बिक्री करती है. इसके कंपटीशन में एपल ने अभी तक कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. इसी बात को लेकर सैमसंग, एपल को ट्रोल करती है. 2024 के इवेंट के बाद भी सैमसंग ने एपल के फोल्डेबल फोन लॉन्च न करने पर मजाक उड़ाया.

Apple Watch Series 10: फीचर्स और कीमत

एपल वॉच सीरीज 10 को Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. अगर सोते समय आपकी सांस रुकती है, तो ये फीचर ECG फंक्शन के साथ आपकी मदद करेगा. इसमें बड़ा OLED डिस्प्ले, पतले बेजेल जैसे फीचर्स हैं.

42mm GPS वेरिएंट की कीमत 46,900 रुपये से शुरू है, जबकि 46mm GPS वेरिएंट के लिए स्टार्टिंग प्राइस 49,900 रुपये है. नई वॉच के GPS प्लस सेलुलर वेरिएंट का दाम 56,900 रुपये है. 42mm सेलुलर में टाइटेनियम वेरिएंट का प्राइस 79,900 रुपये है. इसी में 46mm वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है. 20 सितंबर से वॉच सीरीज 10 की बिक्री शुरू होगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL