
क्या काम करता है Apple Livecaller Feature?Image Credit source: Freepik
iPhone चलाने वाले यूजर्स के लिए Apple ने एक नए रियल टाइम कॉलर आईडेंटिफिकेशन ऐप LiveCaller को लॉन्च कर दिया है. ऐपल का ये नया ऐप आईफोन यूजर्स को स्पैम कॉल्स, रोबो कॉल्स, टेलीमार्केटिंग कॉल्स और फ्रॉड कॉल्स से बचाने में मददगार साबित होगा.इस ऐप की सीधी टक्कर Truecaller और Hiya जैसे ऐप्स से होगी.
लाइव कॉलर की खासियत
ये नया फीचर आईफोन चलाने वाले यूजर्स की कॉल स्क्रीन पर इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स को शो करेगा. इस ऐप की खास बात यह है कि ये ऐप कॉन्टैक्ट्स एक्सेस करने की परमिशन नहीं मांगता है और न ही आईफोन यूजर्स को अकाउंट क्रिएट करने के लिए कहता है.
क्या सभी iPhone यूजर्स कर पाएंगे यूज?
इस ऐप को Sync.ME द्वारा डेवलप किया गया है और ये ऐप यूजर्स को रियल टाइम में अनजान नंबर की डिटेल्स दिखाने का काम करता है. ऐपल का कहना है कि इस सर्विस की पहुंच 4 बिलियन से ज्यादा फोन नंबर तक है. ये ऐप फिलहाल 28 भाषाओं में सपोर्ट देता है और लाइव कॉलर आईडी लुकअप फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करता है. ये ऐप केवल ऐपल कंपनी के iOS 18.2 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा.
एपल लाइव कॉलर आईडी लुकअप फ्रेमवर्क कॉलर आईडी ऐप्स को अनजान इनकमिंग कॉल की पहचान करने में मदद करता है. इस काम के लिए ऐप को न तो खोलने की जरूरत है और न ही सेंसेटिव परमिशन देने की जरूरत है, आपको इनकमिंग कॉल आने पर पॉप-अप या फिर फुल स्क्रीन कॉल इंटरफेस पर स्पैम और फ्रॉड कॉल्स की डिटेल देखने को मिल सकती है.
थर्ड पार्टी ऐप्स मांगते हैं परमिशन
बहुत से कॉलर आईडी ऐप्स स्पैम, रोबो कॉल्स और टेलीमार्केटिंग कॉल्स की पहले से जानकारी दे देते हैं लेकिन ये सभी थर्ड पार्टी ऐप्स लोगों से उनकी जरूरी जानकारी की परमिशन मांगते हैं. सरकारी डेटा से इस बात का पता चलता है कि 2024 में वित्तीय फ्रॉड के कारण लोगों ने 177 करोड़ से ज्यादा गंवा दिए थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login