
अनुपमा Image Credit source: सोशल मीडिया
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर सोमवार 23 जून को लगी भीषण आग ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी यानी फिल्मसिटी में बना ‘अनुपमा’ का सेट इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए सिर्फ काम की जगह नहीं थी, बल्कि ये सेट उनके लिए दूसरे घर जैसा ही था, जहां वो घंटों बिताते थे. आग लगने की खबर मिलते ही शो में ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली डेढ़ बजे के आस-पास ऑटो रिक्शा से सेट पर पहुंचीं और वहां का मंजर देखकर उनकी आंखें भर आईं.
दरअसल ‘अनुपमा’ के सेट पर रुपाली गांगुली और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही, दोनों ही एनिमल लवर हैं. वे सेट पर रहने वाले बेसहारा कुत्तों (strays dogs) का पूरा ख्याल रखते हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब आग की खबर रुपाली को लगी, तो वो तुरंत सेट पर भागी चली आईं. उनके पहुंचते ही, आग से डरे और सहमे हुए डॉग्स उनके पास आ गए. अपने प्यारे डॉग्स को इस हालत में देख रुपाली अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.
Fire broke out on Monday morning on the set of TV show #Anupamaa in Goregaon’s Film City. The cause of the fire is not known yet. It was declared Level 1 fire by #Mumbai Fire brigade. The set of Anupamaa is located behind the Marathi Bigg Boss set #Mumbainews #RupaliGanguly pic.twitter.com/MkkS8Yoy7k
— Ria Sharma (@RiaSharma1125) June 23, 2025
डॉग्स को शिफ्ट किया गया
फिलहाल, इन सभी कुत्तों को राजन शाही के दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के सेट पर शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है. जानवरों के लिए रुपाली का प्यार सिर्फ सेट तक ही सीमित नहीं है. उनके अपने घर में भी कई पालतू जानवर हैं, जिनकी वो पूरी जिम्मेदारी से देखभाल करती हैं. जानवरों के प्रति उनका ये लगाव अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी देखने को मिलता है, जहां वो बेजुबानों के लिए आवाज उठाती नजर आती हैं.
रुक गई शो की शूटिंग
सेट पर अचानक लगी आग के चलते फिलहाल अनुपमा की शूटिंग रुक गई है. फिलहाल प्रोडक्शन के पास कुछ बैंक एपिसोड है. यानी टीवी पर अनुपमा के टेलीकास्ट में कोई दिक्कत नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक आने वाले दो दिनों में अनुपमा की टीम नए सेट पर शिफ्ट हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login