
अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं. जल्द ही वो ‘तन्वी द ग्रेट’ के नाम से एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. खास बात ये है कि अभिनय करने के साथ-साथ अनुपम खेर ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर आया था. अब ये फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है.
ट्रेलर सामने आने के बाद से इस फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा हो रही हे. फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है. यानी हर उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं.
‘तन्वी द ग्रेट’ का रनटाइम
फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म 159.54 मिनट लंबी है. यानी 2 घंटे 39 मिनट और 54 सेकेंड. इस फिल्म में तन्वी नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है. इस डिसऑर्डर की वजह से तन्वी आम लोगों से थोड़ी अलग जरूर है , लेकिन उसके इरादे मजबूत हैं. वो इंडियन आर्मी में जाना चाहती है.
‘TANVI THE GREAT’ RUN TIME #TanviTheGreat certified ‘U’ by #CBFC on 8 July 2025. Duration: 159.54 min:sec [2 hours, 39 min, 54 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 18 July 2025.#Shubhangi | #JackieShroff | #ArvindSwami | #BomanIrani | #PallaviJoshi | #KaranTacker | pic.twitter.com/KvtoOPnSEF
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2025
तन्वी का रोल एक्ट्रेस शुभांगी दत्त कर रही हैं. शुभांगी और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, करण टैकर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले खड़कवासला के नेशनल डिफेंस एकेडमी में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. वहां लोगों को ये पिक्चर काफी पसंद आई थी. वहां फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.
23 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में लौटे अनुपम खेर
अनुपम खेर एक्टिंग की दुनिया में तो लगातार एक्टिव हैं. वहीं ‘तन्वी द ग्रेट’ के जरिए उन्होंने 23 साल के बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की है. साल 2005 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login