
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रॉबर्ट वाड्रा की अदालत में पेशी को लेकर कांग्रेस द्वारा इसे राजनीति से जोड़ने के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. लगता है कि कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से इन संस्थाओं को ध्वस्त करना चाहती है. किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए यह ताकत है और कांग्रेस के दिमाग में हमेशा तानाशाही रही है.
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई. देश में 192 बार धारा 356 लगी है. यानी विधिवत रूप से चुनी सरकारों को भंग किया गया. इनमें से अधिकतर कांग्रेस ने लगाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पिछले 11 सालों में सरकार है. हमने एक बार भी ये धारा नहीं लगाई. भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और कांग्रेस तानाशाही पार्टी है.
कांग्रेस का संगठन हवा-हवाई
कांग्रेस द्वारा हरियाणा में एक मृत महिला नेता को प्रदेश का सचिव बनाने पर अनिल विज ने कहा कि जिस पार्टी के पिछले 11 साल से चुनाव न हो, वह आनन-फानन में अपना संगठन बना रहे हैं. उनका संगठन हवा-हवाई है. इसलिए मृतक को भी उन्होंने पद दे दिया. उन्हें पता ही नहीं कि इनकी पार्टी में कौन जिंदा है कौन मर गया.
तब से हुड्डा साहब हर चीज का विरोध करते हैं
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान ‘मंडियों में किसान परेशान हैं और सरकार आंख बंद करके बैठी है’ पर अनिल विज ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि लगता है जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है तब से हुड्डा साहब हर चीज का विरोध करते हैं. जबकि हर चीज ठीक चल रही है. इन्हें हर चीज का विरोध करना है और यह इनकी आदत बन गई है.
कहने और करने में जमीन आसमान का फर्क
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के बयान ‘एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो हरियाणा की तकदीर बदल देंगे’ पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसी बात हरियाणा के विधायक और जो विधायक भी नहीं हैं, वो भी कह सकते हैं. मगर, कहने और करने में जमीन आसमान का फर्क होता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login