
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंत्री नारा लोकेश
आंध्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नारा लोकेश ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से शुरू होने वाली LEAP पहल के बारे में विस्तार से बताया, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने इस पहल की सराहना की और NEP 2020 के अनुरूप आंध्र प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुलाकात के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ऑफिस में आंध्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नारा लोकेश से मिलकर बहुत खुशी हुई. उन्होंने मुझे आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई LEAP पहल के बारे में जानकारी दी. आंध्र प्रदेश में शिक्षा के परिदृश्य को बदलने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे जोरदार प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही अपने सुझाव भी शेयर किए हैं.
Delighted to meet Cabinet Minister, Govt. of Andhra Pradesh, Shri Nara Lokesh in my office today.
He briefed me about the LEAP initiative launched by the Govt. of Andhra Pradesh. Appreciated him for the vigorous efforts he is undertaking for transforming the learning landscape pic.twitter.com/Ie70SN4w4N
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 18, 2025
शिक्षा मंत्री ने आगे लिखा कि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना एक सामूहिक जिम्मेदारी है. हमने राज्य सरकार के मंत्री को आश्वस्त किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार NEP 2020 के अनुरूप आंध्र प्रदेश में शैक्षिक परिदृश्य को मजबूत करने, विश्व स्तरीय शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में हर संभव सहायता प्रदान करने और राज्य के शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के अग्रणी केंद्र के रूप में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है.
क्या है आंध्र प्रदेश सरकार की लीप पहल?
2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होकर, LEAP पहल राज्य भर में छात्र परिणामों को बढ़ाने के लिए आधारभूत साक्षरता, AI-संचालित आकलन, खेल-आधारित शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगी. इस पहल की मदद से कमजोर छात्रों को उचित गाइडेंस के साथ ही पढ़ाई में मदद की जाएगी.
आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि लीप मॉडल इसी सत्र से शुरू किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य साल 2029 के अंत तक विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था डेवलप करना है. इसके तहत स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण के साथ ही अन्य बेसिक सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login