
लीड्स में संजय बांगर का ऐतिहासिक प्रदर्शन. (फोटो- instagram)
लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. इससे पहले उन्हें आर्यन बांगर के नाम से जाना जाता था, जो यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेल चुकीं हैं. अनाया बांगर के पिता का नाम संजय बांगर है, जो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं. संजय बांगर का इंटरनेशनल करियर भले ही लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लीड्स में भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जिसके लिए उन्हें आज भी जाना जाता है. ये वहीं मैदान है जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
लीड्स में संजय बांगर का ऐतिहासिक प्रदर्शन
टीम इंडिया ने हेडिंग्ले लीड्स में अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि उसने इस मैदान पर आखिरी मैच साल 2002 में जीता था, तब संजय बांगर ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था. भारतीय क्रिकेट इतिहास में साल 2002 का लीड्स टेस्ट आज भी फैंस के दिलों में यादगार बना हुआ है. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 46 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. इस जीत के पीछे कई नायकों का योगदान था, लेकिन संजय बांगर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया था.
भारत ने पारी से जीता था मैच
साल 2002 में भारत का इंग्लैंड दौरा कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा. सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 628 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 193 रन, राहुल द्रविड़ ने 148 रन और सौरव गांगुली ने 128 रन बनाए थे. लेकिन संजय बांगर की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण थी. बांगर ने पहली पारी में बतौर ओपनर 68 रनों की पारी खेली, जो टीम के लिए मजबूत नींव रखने में मददगार साबित हुई. उनकी इस पारी ने भारत को इंग्लैंड के सामने मजबूत स्थिति में ला दिया था.
भारत ने अपनी पहली पारी में 628/8 घोषित की थी, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड 309 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिससे भारत ने 46 रनों से यह मैच जीता. संजय बांगर की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी टीम की जीत में योगदान दिया था. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 विकेट चटकाए थे. लेकिन इसके बाद भारत इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने का कारनामा नहीं दोहरा सका है. ऐसे में गिल एंड कंपनी की नजर इस लंबे इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login