
डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और एलन मस्क
अमेरिका की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही ड्रामा चल रहा है. एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर बुरी तरह भड़के हुए हैं, दूसरी तरफ अरबपति एलन मस्क ने ट्रम्प से अपना नाता तोड़ दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुतिन ही ट्रम्प-मस्क की जोड़ी टूटने की असली वजह हैं? ट्रम्प ने मस्क को अपनी सरकार में खास जिम्मेदारी दी थी. मस्क ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ के स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी थे.
उनका काम था सरकारी खर्चों में कटौती करवाना. शुरुआत में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर ट्रम्प ने एक भारी-भरकम खर्च वाला ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पेश कर दिया, जिसका मस्क ने खुलकर विरोध किया. मस्क ने कहा कि इस बिल का मकसद ही DOGE की सोच के खिलाफ है. इसके बाद उन्होंने ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए खुद को इस भूमिका से अलग कर लिया. हालांकि मस्क ने इस्तीफे की कोई ठोस वजह नहीं बताई, लेकिन अंदरखाने मतभेद साफ हो चुके थे.
अब ट्रम्प की नजरों में पुतिन विलेन
इन दिनों ट्रम्प पुतिन पर बेहद नाराज हैं. रूस के यूक्रेन पर हो रहे हमलों के बाद ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन को आग से खेलने वाला बताया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वो राष्ट्रपति होते, तो रूस की ये हरकतें अब तक रुक चुकी होतीं. सीएनएन के मुताबिक, ट्रम्प रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पुतिन को ‘पूरी तरह पागल’ तक कह दिया. पुतिन से उनकी प्रस्तावित मीटिंग भी रद्द हो गई, जिससे ट्रम्प और भड़क गए.
मस्क और पुतिन का पुराना कनेक्शन
अब यहां कहानी में ट्विस्ट आता है. एलन मस्क और व्लादिमिर पुतिन के बीच संबंधों को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. पुतिन मस्क की सार्वजनिक रूप से तारीफ करते रहे हैं. एक विवाद तो तब और बढ़ गया जब खबरें आईं कि यूक्रेन ने क्रीमिया ब्रिज पर अटैक की प्लानिंग की थी, लेकिन आखिरी वक्त पर मस्क ने स्टारलिंक का नेटवर्क बंद कर दिया. इस कदम से यूक्रेन की सैन्य कार्रवाई पर असर पड़ा, और मस्क की मंशा पर सवाल उठने लगे. बाइडेन प्रशासन ने मस्क के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी थी. यह भी चर्चा रही कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनतीं, तो मस्क को जेल तक हो सकती थी.
पुतिन बना ट्रम्प-मस्क ब्रेकअप की वजह?
अब हालात यह हैं कि ट्रम्प रूस के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, और मस्क ट्रम्प से दूरी बना चुके हैं. क्या मस्क ने पुतिन से रिश्ते बनाए रखने के लिए ट्रम्प का साथ छोड़ा? सीधे तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन घटनाओं की टाइमिंग बहुत कुछ इशारा कर रही है. जब ट्रम्प और पुतिन के रिश्ते बिगड़े, तभी मस्क ने ट्रम्प से किनारा किया. राजनीति में दोस्ती और दूरी का खेल कब किस वजह से बदल जाए, कहा नहीं जा सकता मगर इस बार शक की सुई पुतिन की ओर जरूर घूम रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login