• Tue. Jul 1st, 2025

55 की दुल्हन, 61 का दूल्हा और 400 करोड़ की शादी! अब यहां हो रही अमेजन के मालिक की रॉयल वेडिंग

ByCreator

Jun 25, 2025    150822 views     Online Now 314

अमेजन के मालिक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. ये शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में होने वाली है, जिसे ‘सदी की सबसे भव्य शादी’ कहा जा रहा है लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग की चमक-धमक के बीच वेनिस की गलियों में विरोध के सुर भी तेज हो रहे हैं. स्थानीय लोग और कार्यकर्ता इस शादी को लेकर नाराज हैं और ‘नो स्पेस फॉर बेजोस’ का बैनर लहराकर सड़कों पर उतर आए हैं. आखिर क्या है इस शादी का पूरा माजरा और क्यों हो रहा है इतना हंगामा? चलिए, आपको बताते हैं पूरी कहानी.

61 साल के दूल्हे और 55 की दुल्हन की धमाकेदार शादी

जेफ बेजोस, जिनकी उम्र 61 साल है और उनकी मंगेतर, 55 साल की लॉरेन सांचेज, इस हफ्ते वेनिस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये शादी 24 से 28 जून 2025 के बीच होगी और इसे बेहद शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इस मेगा इवेंट में बिजनेस, पॉलिटिक्स, हॉलीवुड और फाइनेंस की दुनिया से 200-250 वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. लेकिन इस भव्य आयोजन ने वेनिस के लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, जो इसे अपने शांत शहर को ‘अमीरों का प्राइवेट पार्क’ बनाने की साजिश बता रहे हैं.

पहले कैनारेगियो, अब आर्सेनल: क्यों बदली जगह?

शुरुआत में जेफ बेजोस ने अपनी शादी के लिए वेनिस के कैनारेगियो इलाके में स्कूला ग्रांडे डेला मिसेरिकोर्डिया को चुना था. ये एक मध्ययुगीन धार्मिक स्कूल है, जो अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, विरोध शुरू हो गया. ‘नो स्पेस फॉर बेजोस’ कैंपेन के तहत प्रदर्शनकारियों ने सड़कों, नहरों और पुलों पर हंगामा शुरू कर दिया. नतीजा, बेजोस को अपनी शादी की लोकेशन बदलनी पड़ी.

See also  तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन , अस्पताल में भर्ती

अब ये शादी वेनिस के ईस्ट कास्टेलो डिस्ट्रिक्ट में स्थित आर्सेनल में होगी. ये 14वीं सदी का एक विशाल परिसर है, जो चारों तरफ पानी और किलेबंद दीवारों से घिरा हुआ है. इसकी खासियत ये है कि यहां जमीन के रास्ते पहुंचना लगभग नामुमकिन है, जिससे प्रदर्शनकारियों के लिए इसे बाधित करना मुश्किल होगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्सेनल को इसकी सुरक्षा और गोपनीयता के चलते चुना गया है.

Jeff Bezos

Jeff Bezos

400 करोड़ का खर्च, 90 प्राइवेट जेट और 30 वॉटर टैक्सी

जेफ बेजोस की इस शादी का बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. अनुमान है कि इस मेगा इवेंट पर 48 मिलियन यूरो (करीब 55.69 मिलियन डॉलर यानी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा) खर्च होंगे. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 90 प्राइवेट जेट वेनिस, ट्रेविसो और वेरोना के हवाई अड्डों पर उतरेंगे. इसके अलावा, शहर की नहरों के रास्ते मेहमानों को आर्सेनल तक पहुंचाने के लिए 30 वॉटर टैक्सी बुक की गई हैं.

शादी में मेहमानों के ठहरने के लिए वेनिस के सबसे शानदार होटल बुक किए गए हैं. अमन वेनिस, ग्रिट्टी पैलेस, सेंट रेजिस, बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली जैसे लग्जरी होटलों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रिजर्व कर लिया गया है. मेहमानों को कोई कमी न हो, इसके लिए हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखा जा रहा है.

लॉरेन सांचेज पहनेंगी 12 करोड़ का लहंगा

लॉरेन सांचेज की शादी का लहंगा भी चर्चा में है. खबरों के मुताबिक, उनके वेडिंग आउटफिट पर करीब 129,020,271 रुपये (लगभग 1.5 मिलियन डॉलर) खर्च किए गए हैं. ये लहंगा इतना खास है कि इसे इस शादी की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक माना जा रहा है. इसके अलावा, जेफ ने लॉरेन को सगाई में 3-5 मिलियन डॉलर की गुलाबी हीरे की अंगूठी दी थी, जो पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है.

See also  प्रधानमंत्री आवास योजना: घर बनाने के लिए अब 50 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

कौन-कौन होंगे मेहमान?

इस शादी में दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. मेहमानों की लिस्ट में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप, जेरेड कुशनर, लियोनार्डो डिकैप्रियो, किम कार्दशियन, कैटी पेरी, डायने वॉन फर्स्टेनबर्ग और एलन मस्क जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी मेहमान गुरुवार से वेनिस पहुंचना शुरू करेंगे, और शनिवार को होने वाली ग्रैंड पार्टी में शिरकत करेंगे. खास बात ये है कि ये वही मेहमान हैं, जो 2023 में बेजोस और सांचेज की सगाई की पार्टी में भी शामिल हुए थे. उस पार्टी को अमाल्फी तट के पास पोसिटानो में आयोजित किया गया था.

No Space For Bezos

वेनिस के स्थानीय लोग इस शादी से खासे नाराज हैं

‘नो स्पेस फॉर बेजोस’: क्यों हो रहा है विरोध?

वेनिस के स्थानीय लोग और एक्टिविस्ट इस शादी से खासे नाराज हैं. उनका कहना है कि पहले से ही पर्यटकों की भीड़ से जूझ रहे इस शहर को ऐसी हाई-प्रोफाइल शादी और परेशान करेगी. ‘नो स्पेस फॉर बेजोस’ कैंपेन चलाने वाले टॉमासो कैसियारी ने कहा, “बेजोस का मिसेरिकोर्डिया से भागना हमारे लिए बड़ी जीत है.” इस ग्रुप ने शनिवार को वेनिस की नहरों, पुलों और गलियों में और ज्यादा विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है.

विरोध के बीच वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुग्नारो ने बेजोस का समर्थन किया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ‘शर्मनाक’ बताया और कहा कि 200 मेहमानों की इस शादी से शहर की व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वेनेटो रीजन के प्रेसिडेंट लुका जिया ने भी विरोध की आलोचना की और दावा किया कि 90 प्राइवेट जेट से आने वाले मेहमान स्थानीय व्यवसायों को 48 मिलियन यूरो (55.69 मिलियन डॉलर) का राजस्व देंगे.

See also  रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब

लॉरेन सांचेज कौन हैं?

लॉरेन सांचेज एक मशहूर मीडिया पर्सनैलिटी, न्यूज एंकर और प्रोड्यूसर हैं. 55 साल की लॉरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग 3 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कई बड़े मीडिया हाउसेज के लिए काम किया है और 2016 में ब्लैक ऑप्स एविएशन नाम की एक हवाई फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की थी, जो पहली महिला-स्वामित्व वाली कंपनी थी. लॉरेन की पहली शादी हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से 2005 में हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे, बेटा इवान और बेटी एला हैं. 2019 में उनका तलाक हो गया था.

बेजोस का तलाक और दूसरी शादी

जेफ बेजोस की पहली शादी 1993 में मैकेंजी स्कॉट से हुई थी, जो 25 साल तक चली. 2019 में उनका तलाक हुआ, जिसमें बेजोस को अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा मैकेंजी को देना पड़ा था. मैकेंजी अब दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. बेजोस और लॉरेन का रिश्ता 2018 में सुर्खियों में आया था. 2023 में बेजोस ने फ्रांस में अपने सुपर यॉच पर लॉरेन को प्रपोज किया था. इस कपल ने अमाल्फी तट और बेवर्ली हिल्स में दो भव्य सगाई पार्टियां भी की थीं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

Related Post

रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो कमाल हो…
Today’s Top News : रायपुर में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, CBI ने 3 डॉक्टरों समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी नहीं कर पाएंगे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, कांग्रेस विधायक समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज, उफनते नाले में बेटे के साथ बही महिला… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
गजब! सड़क पर बना लिया ‘बेड’, लेट कर आराम फरमा रहा था युवक; लग गया लंबा जाम
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

Today’s Top News : रायपुर में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, CBI ने 3 डॉक्टरों समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी नहीं कर पाएंगे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, कांग्रेस विधायक समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज, उफनते नाले में बेटे के साथ बही महिला… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL