![अमानतुल्लाह की तलाश में जुटी पुलिस, दिल्ली-राजस्थान और यूपी में की छापेमारी अमानतुल्लाह की तलाश में जुटी पुलिस, दिल्ली-राजस्थान और यूपी में की छापेमारी](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/aap-mla-amanatullah-khan.jpg?w=1280)
विधायक अमानतुल्लाह खान
दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने खान की गिरफ्तारी के लिए करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक विधायक का फोन लगातार बंद जा रहा है और आम आदमी पार्टी के कई नेता उनकी मदद कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने खान की गिरफ्तारी के लिए मेरठ में कई जगहों पर छापेमारी की.
मुश्किल में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
इससे पहले मंगलवार को ही पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के चलते अमानतुल्लाह खान पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगा दी है. दरअसल बीते सोमवार (10 फरवरी) को हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जामिया इलाके में पहुंची थी. जब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, तब खान के समर्थकों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए जिससे वहां तनाव पैदा हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई और इसी दौरान आरोपी शाहबाज खान वहां से फरार हो गया. जिसके बाद खान पर FIR दर्ज की गई थी. वहीं पुलिस ने उनपर बीएनएस की धारा 191(2) और बीएनएस 190 भी लगाई है. क्यों कि खान पर भीड़ इकठ्ठा करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है. इसलिए पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है.
अपराधी को भगाने में मदद करने का आरोप
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने जामिया इलाके में पहुंची थी. तभी AAP विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अपराधी शावेज खान को भगाने में मदद की. डीसीपी ने बताया कि खान और उनके समर्थकों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login