• Mon. Dec 30th, 2024

मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में तीन तलाक के मामले में पुलिस नें पत्नी की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 10 साल पहले लव मैरिज करने वाली विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. विवाहिता की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दरअसल विनीता मल्होत्रा उर्फ आलिया अहमद ने शिकायत दर्ज कराई कि, 10 साल पहले उसने जोहल अहमद नाम के युवक से लव मैरिज की थी. शादी के बाद विनीता ने धर्म बदला और अपना नाम आलिया अहमद रख लिया. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद शुरू गया. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि, जोहल आमद ने 3 मई 2023 को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर संबंध तोड़ लिया.

पीड़िता ने यह भी बताया कि, उसने कोर्ट में भरण पोषण का मामला भी लगाया है. आलिया की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति जोहल अहमद को गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया गया. बता दें कि, देश में तीन तलाक पर सरकार ने बैन लगा दिया है. इसके बाद भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं. तीन तलाक बैन के बाद दुर्ग में इस तरह की पहली घटना सामने आई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

See also  'मैं डर गया था', रोहित ने बताया Final में कब लगा था कि अब तो मैच गया?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL